नई दिल्ली। अगर यह सिलसिला यूं ही जारी रहा तो यकीन मानिए राजधानी दिल्ली लोगों के रहने के लायक नहीं रह जाएगी। चोरी, डकैती, छीनाझपटी और हत्या अब दिल्ली में आम बात होती जा रही है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वो मामूली विवाद पर भी लोगों की जान लेने पर आमादा हो जाते हैं और पुलिस इस कदर मूकदर्शक बनी रह जाती है कि जैसे वो पुलिस नहीं, बल्कि रूपहले पर्दे पर कोई रूमानी दृश्य देख रहे दर्शक हों। 18 जून को दिल्ली में एक या दो नहीं, बल्कि तीन हत्याएं हुईं, लेकिन पुलिस की कार्यशैली से तो साफ जाहिर होता है कि उन्हें इस हत्या से कोई फर्क नहीं पड़ता। उधऱ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन हत्याओं को मुद्दा बनाकर केंद्र की क्लास लगा रहे हैं। कह रहे हैं कि कानून व्यवस्था इन लोगों के हाथ में है, लेकिन ये लोग क्या कर रहे हैं, सरेआम हो रही हत्याओं से साफ जाहिर हो रहा है। इन लोगों के नेतृत्व में आज की तारीख में दिल्ली लोगों के लिए असुरक्षित हो चुकी है। उधर, केंद्र ने पूरे मसले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर दिल्ली में हत्याएं कब तक होती रहेंगी? क्या अपराधियों में कानून का खौफ पैदा होगा भी की नहीं? बहरहाल, ये सवाल बरकरार है।
इस बीच आपको बता दें दिल्ली के साउथ कैंपस में आर्यभट कॉलेज के सामने 19 वर्षीय छात्र निखिल चौहान की हुई हत्या मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल राहुल और हारून को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्या में राहुल और यश नामक दो अन्य आरोपी भी शामिल थे। लेकिन अभी तक इन दोनों का कोई पता नहीं चला है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि इन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन, सरेआम हुई इस हत्या ने एक बार फिर से दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं। मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में इन आरोपियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।
#WATCH | “Police have told us nothing so far. We did not have a word with Police till now. Yesterday at 12pm, I received a call from the students who took my son to the hospital…Police kept these students here (Police station) throughout the night…”: Sanjay, Father of student… https://t.co/XiEPXXCeA4 pic.twitter.com/qFwkoLCzLG
— ANI (@ANI) June 19, 2023
वहीं, अब आपको पूरा मामला बताते हैं। बीते दिनों मृतक छात्र निखिल चौहान का इन आरोपियों से विवाद हो गया था। दरअसल, बीते दिनों इन आरोपियों ने निखिल की गर्लफ्रेंड के साथ कॉलेज में बदसलूकी की थी, जिसका निखिल ने विरोध किया था, लेकिन इन्हें निखिल का विरोध करना रास नहीं आया और उन्होंने निखिल को कड़ा सबक सिखाने का प्लान बना लिया। इस बीच बीते रविवार को जब निखिल क्लास अटेंड करने कॉलेज पहुंचा, तो वहां पहले से घात लगाए बैठे इन आरोपियों ने निखिल पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने निखिल को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन अफसोस डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Student stabbed to death in Delhi University’s South Campus | Two persons Rahul – a 1st year BA student – and Haroon – a school dropout and friend of Rahul – have been appended. The investigation is in progress. We have identified two more persons involved in this incident: Manoj… pic.twitter.com/fpLToCGxYF
— ANI (@ANI) June 19, 2023
उधर, इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला है कि छात्र का नाम निखिल था। वह स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग का फस्ट ईयर का छात्र था। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में शामिल राहुल और उसके सहयोगी हारुन को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि इस मामले में दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं। उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन निखिल के पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई शिथिल है। मुझे इंसाफ चाहिए। मेरे बेटे के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।