newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Forecast: मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, इन राज्यों में तबाही मचा सकता है मिचौंग तूफान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Weather Forecast: जी हां….खौफनाक….अगर यही बारिश तूफान का रुख अख्तियार करें, तो बेशुमार लोगों को अपनी आगोश में लेकर सुपुर्द-ए-खाक करने से भी बाज नहीं आती। ना जाने कितने ही मौकों पर इस हसीन बारिश ने तूफान का लबादा ओढ़कर चौतरफा बर्बादी का सैलाब बहाया है।

नई दिल्ली। यकीनन…!, बारिश का मौसम भी कितना खुशनुमा होता है ना…जब एक प्रेमी-प्रेमिका एक छाते के तले चलकर रूमानियत भरी फिजा का लुत्फ उठा रहे होते हैं, तो कहीं कोई किसी दरख्त तले किसी चाय के ठेले पर गर्मागर्म चाय की चुस्की ले रहा होता है, तो कोई खुद को बारिश से महफूज़ रखने की जद्दोजहद में मसरूफ रहता, लेकिन ना चाहते हुए भी वो खुद को इससे बचा नहीं पाता। मगर क्या आपको पता है?, इस हसीन बारिश के पीछे एक खौफनाक दास्तान भी छुपी है।

जी हां….खौफनाक….अगर यही बारिश तूफान का रुख अख्तियार करें, तो बेशुमार लोगों को अपनी आगोश में लेकर सुपुर्द-ए-खाक करने से भी बाज नहीं आती। ना जाने कितने ही मौकों पर इस हसीन बारिश ने तूफान का लबादा ओढ़कर चौतरफा बर्बादी का सैलाब बहाया है। इस बीच दक्षिण के सूबों में भारी बारिश ने तूफान का चोगा ओढ़कर तबाही का मंजर पैदा करने के लिए कमर कस ली है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आगामी 3 और 4 दिसंबर को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना जताई है।

इतना ही नहीं, विभाग ने कहा कि आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, तो वहीं कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी हो सकती है। 4 दिसंबर को रायलसीमा में भी भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेलंगाना और दक्षिण ओडिशा में भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 2 दिसंबर को उत्तरी-तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए उक्त प्रदेशों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक दबाव बना हुआ है। आगामी 3 दिसंबर को यह भारी बारिश चक्रवाती तूफान मिजौंग में तब्दील हो सकती है, जो कि भारी तबाही मचा सकती है।

वहीं, मिचौंग तूफान को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मछुआरों को स्पष्ट कर दिया गया है कि वो समुद्र में मछली पकड़ने से गुरेज करें, क्योंकि अगर वो ऐसा करते हैं, तो उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।

IMD के सौजन्य से जानिए मौसम की पूरी जानकारी