
नई दिल्ली। यौन शोषण मामले में आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्य़क्ष बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। इससे पहले बृजभूषण को अंतरिम जमानत मिली थी। वहीं, बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र भी दायर किया था, जिसमें उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। वहीं, अब आरोपपत्र पर आगामी 28 जुलाई को सुनवाई होगी। इसके अलावा बृजभूषण कोर्ट के आदेश के बगैर विदेश यात्रा पर नहीं जा सकते हैं। बता दें कि पांच बिंदुओं के आधार पर बृजभूषण को जमानत दी गई है। ध्यान दें कि कोर्ट के इस फैसले को महिला पहलवानों के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।
Rouse Avenue Court of Delhi grants regular bail to outgoing Wrestling Federation of India’s President Brij Bhushan Sharan Singh and the Federation’s assistant secretary Vinod Tomar Singh in the sexual harassment case registered on the basis of complaints of several wrestlers.
— ANI (@ANI) July 20, 2023
इन शर्तों को मानने के लिए बाध्य है, आरोपी..!
बता दें कि कोर्ट ने यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह को जमानत देने के लिए कई शर्तें निर्धारित की हैं, जिनका पालन करने के लिए वे बाध्य हैं। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि वो बिना इजाजत के विदेश यात्रा पर नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा वो ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे , जिससे सबूतों को प्रभावित किया जा सकें। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि आरोपी जमानत पर रहने के दौरान गवाहों से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं साधेंगे। हालांकि, अभियोजन पक्ष के वकील ने बृजभूषण की जमानत का विरोध किया था, लेकिन बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि बृजभूषण इतने दिनों से बाहर हैं, क्या उन्होंने इस दौरान किसी से भी संपर्क साधने की कोशिश की। इसके अलावा बृजभूषण अगर इस मामले में दोषी पाऐ जाते हैं, तो उन्हें सात साल की सजा सुनाई जा सकती है। ध्यान दें कि ऐसे मामलों में आरोपी को जमानत का प्रावधान होता है।
The court granted bail to both on a personal bail bond of Rs 25,000 each.
The Court imposed several conditions while granting bail to them and said the accused shall directly or indirectly not induce the complainants or witnesses and shall not leave the country without…
— ANI (@ANI) July 20, 2023
बता दें कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिसे लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक माह से भी अधिक समय तक बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था, लेकिन बृजभूषण की गिरफ्तारी की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया था। इसके अलावा उन्हें अब कोर्ट की ओर से जमानत और मिल चुकी है।
ऐसे में बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में कोर्ट की ओर से इस पर नाराजगी जाहिर की जा सकें। वहीं, बृजभूषण अपने ऊपर लगे इन आरोपों को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बता रहे हैं। फिलहाल , मामले की जांच जारी है। कोर्ट में भी माजरा विचाराधीन है।