नई दिल्ली। इन दिनों खलिस्तान की मांग करने वाला अमृतपल पंजाब पुलिस के डर से भागा-भागा फिर रहा है। इस बीच खबरें तो यह भी सामने आ रही है कि आज वो सरेंडर कर सकता है। खुफिया सूत्रों ने कहा है कि श्रीअकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बुलावे पर आज दमदमा साहिब में विशेष सभा का आयोजन होना है। इसी सभा में पेश होकर अमृतपाल सरेंडर कर सकता है। अमृतपाल सिंह पर एक नया खुलासा हुआ है। उसके साथियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसके सिर पर जरनैल भिंडरावाले जैसा दिखने की सनक थी, यही वजह रही कि वह उसके जैसा दिखने के लिए विदेश भागा था। वहां उसने प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई थी, क्योंकि वह अपने आदर्श भिंडरावाले की तरह दिखना चाहता था।
आपको बता दें कि खलिस्तान को मांग करने वाले संगठन वारिस पंजाब दे के नए प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। हालांकि पिछले तीन सप्ताह से पुलिस और खुफिया तंत्र को छका रहा अमृतपाल जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है। अमृतपाल सिंह के सरबत खालसा बुलाने से सिख संगठन इनकार कर चुके हैं। तमाम सिख संगठनों ने अमृतपाल का समर्थन करना भी बंद दिया है। ऐसे में उसके पास अब सरेंडर के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है।
गौर करने वाली बात तो ये भी है कि श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज दमदमा साहिब में विशेष सभा बुलाई है। इस सभा में अमृतपाल सिंह भी आ सकता है। अमृतपाल सिंह के सभा में आने को लेकर पंजाब पुलिस और खुफिया तंत्र अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर सादी और पुलिस की वर्दी में जवान मौजूद हैं। सूत्रों से पता लगा है कि पिछले साल अगस्त में भारत लौटने से पहले, अमृतपाल सिंह जॉर्जिया गया था, जहां उसने कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। सूत्रों ने कहा कि अमृतपाल के करीबी सहयोगी, जो अब डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं, ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया है।