newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड में बड़े खुलासे, साहिल ने 2020 में उससे कर ली थी शादी, मर्डर मामले में आरोपी का पिता भी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच के अफसरों ने साहिल और वीरेंद्र को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। इस दौरान भी वीरेंद्र ने नहीं बताया था कि उसे निक्की की हत्या के बारे में पता था। ये खुलासा बाद में हुआ और फिर वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब वीरेंद्र समेत 5 गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली के निक्की हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासा ये हुआ है कि निक्की की हत्या के आरोपी साहिल गहलोत ने अपने पिता वीरेंद्र को बताया था कि उसने निक्की की हत्या कर दी है। इस पर उसके पिता ने चुप रहने और शादी कर लेने के लिए कहा था। खुलासा ये भी हुआ है कि निक्की और साहिल ने साल 2020 में नोएडा के एक मंदिर में शादी कर ली थी। बहरहाल, अब दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल के पिता वीरेंद्र गहलोत समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में साहिल के रिश्ते के भाई और दोस्त हैं। इसके अलावा निक्की की हत्या के समय को लेकर भी ताजा खुलासा पुलिस ने किया है।

nikki 1

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंह यादव ने इन खुलासों की पुष्टि मीडिया से की है। उनके मुताबिक पुलिस ने जिन लोगों को निक्की हत्याकांड में गिरफ्तार किया है, उनके नाम वीरेंद्र, लोकेश, नवीन, आशीष और अमर हैं। स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि निक्की की हत्या सुबह 4 बजे नहीं हुई थी। साहिल ने निक्की की जान 10 से 11 बजे के बीच कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी के पास ली थी। इसके बाद उसने निक्की के शव को फ्रिज में रखा और घर चला गया। घर पर साहिल ने पिता वीरेंद्र को निक्की का कत्ल करने की बात कही। इस पर वीरेंद्र ने बेटे से कहा कि वो चुप रहे और शादी कर ले।

nikki and sahil gehlot 1

क्राइम ब्रांच के अफसरों ने साहिल और वीरेंद्र को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। इस दौरान भी वीरेंद्र ने नहीं बताया था कि उसे निक्की की हत्या के बारे में पता था। ये खुलासा बाद में हुआ और फिर वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी साहिल गहलोत जब निक्की के घर पहुंचा, तो उसने अपना मोबाइल स्विच्ड ऑफ कर लिया था। निक्की के उत्तम नगर के घर से आईएसबीटी और फिर ढाबे के फ्रिज में उसका शव रखने से लेकर अपने घर लौटने तक साहिल ने मोबाइल स्विच ऑफ ही रखा था। घर पहुंचने के बाद उसने मोबाइल को फिर ऑन किया। इससे साफ है कि निक्की की हत्या के इरादे से ही साहिल ने साजिश रची थी।