newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucknow: यूपी विधानसभा में सपा के 3 विधायकों ने खिंचवाई गैंगस्टर के साथ फोटो, मामला खुलने पर बोले- हम तो…

महफूज पर बीएसपी नेता पिंटू सेंगर की हत्या का आरोप है। विधानसभा सदन के अति सुरक्षित वेल में महफूज कैसे पहुंचा, इसकी जांच हो रही है। वहीं, गैंगस्टर के साथ फोटो सामने आने पर सपा के विधायक अब लीपापोती वाले बयान दे रहे हैं।

लखनऊ। यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी यानी सपा के तीन विधायक एक गैंगस्टर के साथ फोटो खिंचवाकर सवालों में घिर गए हैं। ये विधायक कानपुर के हैं। इनके नाम मोहम्मद हसन रूमी, इरफान सोलंकी और अमिताभ बाजपेयी हैं। जिस गैंगस्टर के साथ इन्होंने सदन के वेल में फोटो खिंचवाई, उसका नाम महफूज अख्तर है। महफूज पर बीएसपी नेता पिंटू सेंगर की हत्या का आरोप है। विधानसभा सदन के अति सुरक्षित वेल में महफूज कैसे पहुंचा, इसकी जांच हो रही है। वहीं, गैंगस्टर के साथ फोटो सामने आने पर सपा के विधायक अब लीपापोती वाले बयान दे रहे हैं। वहीं, विधानसभा के महासचिव ने कहा है कि ये मामला अगली सर्वदलीय बैठक में उठाया जाएगा।

up-assembly

महफूज और सपा विधायकों में से एक ने गैंगस्टर के साथ खिंचवाई फोटो को पहले अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था, लेकिन बाद में पोस्ट डिलीट कर दी गई। महफूज के रिश्ते डॉन मुख्तार अंसारी से भी हैं। उसके भाई सऊद की बेटी मुख्तार के भतीजे से ब्याही है। महफूज के साथ फोटो खिंचवाने पर सपा विधायक इरफान सोलंकी का कहना है कि वो पहले से ही विधानसभा में था। जब हम अंदर जा रहे थे, तो साथ में चला गया। इरफान का कहना है कि जब महफूज के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी हुई तो गलती का पता चला। उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए कि महफूज वहां आखिर पहुंचा कैसे।

samajwadi party logo

वहीं, सपा के विधायक मोहम्मद हसन रूमी का कहना है कि महफूज से उनकी पुरानी पहचान है। उसे कौन वहां लाया इसका पता नहीं है। महफूज के साथ हमने फोटो खिंचवाई। जब गलती का पता चला, तो पोस्ट डिलीट कर दी। जबकि, गैंगस्टर के साथ फोटो खिंचवाने वाले सपा के तीसरे विधायक अमिताभ बाजपेयी का कहना है कि वो महफूज को नहीं जानते। अमिताभ का कहना है कि वो जनप्रतिनिधि हैं और उनके साथ तमाम लोग फोटो खिंचवाते हैं। सपा विधायक ने महफूज से कोई लेना-देना होने से ही साफ इनकार कर दिया है।