नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को दहशतगर्दों ने नापाक इरादें को अंजाम दिया। दरअसल आतंकियों ने पुंछ में राशन और ईधन ले जा रहे सेना की गाड़ी पर हमला किया था। जिसमें हमने पांच जवानों को खो दिया था, जबकि एक जवान जख्मी हो गया था। इसी बीच पुंछ हमले पर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पुछ हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस हमले को 5 दहशतगर्दों ने अंजाम दिया था। जिनमें 3 विदेशी और 2 स्थानीय आतंकी शामिल थे। बता दें कि इस हमले के पीछे भारत में हो रहे जी-20 बैठक को लेकर खौफ पैदा करना था। आतंकियों का मकसद है ये बताना कि घाटी में अभी तक हालात सामान्य नहीं है और अंतरराष्ट्रीय सनसनी पैदा करना था। गौरतलब है कि कश्मीर से 370 अनुच्छेद हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है।
अगले महीने जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी-20 समिट से पाकिस्तान इस वक्त बौखलाया हुआ है। क्योंकि दुनिया देखेगी कि कश्मीर में कितना विकास हुआ है। इसी बौखलाउट में पाकिस्तान ने ये आतंकी हमला करवाया। बता दें कि पुंछ हमले की जांच के लिए NIA की टीम जम्मू में पहुंची हुई है। वहीं इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है। इस घटना की जिम्मेदारी जैश के करीबी संगठन पीएएफएफ ने ली है। लेकिन माना जा रहा है कि इस हमले को जैश और लश्कर ने मिलकर अंजाम दिया है।
पुंछ हमले में 5 आतंकी हो सकते हैं शामिल…
सेना पर हमले में 2 स्थानीय आतंकी भी शामिल#Poonchterrorattack #Ranbhoomi #ATVideo | @gauravcsawant pic.twitter.com/3zoqphA8HH— AajTak (@aajtak) April 21, 2023
बता दें कि गुरुवार को करीब 3 बजे भिंबरगली से पुंछ जा रहे सेना के एक ट्रक पर अज्ञात आतंकियों ने बारिश और खराब मौसम का फायदा उठाकर हमला किया गया। आतंकियों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की। इसके अलावा दहशतगर्दों ने ट्रक पर ग्रेनेड भी फेंका। जिससे ईधन ट्रक में आग लग गई और सेना के 5 जवान शहीद हो गए। इससे पहले ट्रक पर बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन बाद में सेना ने बयान जारी कर साफ किया ये आतंकी हमला था।
#BREAKING: 5 Indian Army soldiers killed in a terror attack in Rajouri Sector of Jammu & Kashmir when terrorists fired at it and truck caught fire due to grenade blast.
Today, at approximately 1500 hours, one Indian Army vehicle, moving between Bhimber Gali and Poonch in the… pic.twitter.com/vjp8CvkpXy
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 20, 2023