
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा रही है। जहां आज बिहार चुनाव के लिए सीएम नीतीश कुमार 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि नामांकन करने के लिए तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ हाजीपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके अलावा उनके साथ पार्टी के भी बड़े नेता मौजूद रहे। तेजस्वी यादव जब नामांकन के लिए घर से निकल रहे थे तो उन्होंने मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेजप्रताप यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दोनों बेटों के साथ राबड़ी देवी मीडिया के सामने आईं और तेजस्वी को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान राबड़ी देवी से जब लालू यादव को लेकर सवाल किया गया कि क्यों वो उन्हें मिस कर रही हैं, तो राबड़ी देवी ने कहा कि पूरा बिहार ही उन्हें मिस कर रहा है।
इस वक्त लालू प्रसाद यादव के साथ ना होने पर राबड़ी देवी ने कहा, ”बिहार की जनता, पार्टी, सब मिस कर रहे हैं। जनता ने आशीर्वाद दे दिया है और माता-पिता, भाई-बहन, पार्टी के लोगों का आशीर्वाद है। परिवार, पार्टी और बिहार की जनता सब याद कर रहे हैं। हर फोटो में लालू जी होते हैं। बिहार की जनता का आशीर्वाद है, तेजस्वी मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे।”
मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूँगा। हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूँ।
इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूँ। परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ। pic.twitter.com/IeT5E82xTs
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 14, 2020
नामांकन को लेकर तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूंगा। हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूं। इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूं। परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।”
घर से निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने मां के हाथ से दही खाकर अपना मुंह मीठा किया, और उनका आशीर्वाद लेकर हाजीपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे।