newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Free Electricity Scheme In Bihar: बिहार की जनता को सीएम नीतीश कुमार ने एक और बड़ा तोहफा दिया, हर महीने घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी

Free Electricity Scheme In Bihar: सीएम नीतीश कुमार सरकार ने बीते कुछ दिनों में बिहार के लिए कई योजनाओं का एलान किया है। नीतीश कुमार ने अगले 5 साल में 1 करोड़ नौकरी देने का फैसला भी कैबिनेट की बैठक में किया। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी का फैसला भी नीतीश कुमार ने किया है। सरकारी स्कूलों में टीचरों की भर्ती का आदेश भी बिहार में जारी हुआ है। अब हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली का एलान नीतीश कुमार ने किया है।

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इस वजह से सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की सरकार की तरफ से बिहार के लोगों को तोहफे ही तोहफे मिल रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने अब राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का एलान किया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर मुफ्त बिजली देने का एलान किया है। नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में कहा है कि शुरू से ही वो सस्ती बिजली दे रहे हैं। अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। जुलाई से ही मुफ्त बिजली देने की योजना को लागू किया गया है। खास बात है कि विपक्ष के महागठबंधन ने सरकार बनने पर हर महीने 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का एलान किया है।

सीएम नीतीश कुमार सरकार ने बीते कुछ दिनों में बिहार के लिए कई योजनाओं का एलान किया है। नीतीश कुमार ने अगले 5 साल में 1 करोड़ नौकरी देने का फैसला भी कैबिनेट की बैठक में किया। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी का फैसला भी नीतीश कुमार ने किया है। सरकारी स्कूलों में टीचरों की भर्ती का आदेश भी बिहार में जारी हुआ है। कुल मिलाकर नीतीश कुमार धड़ाधड़ योजनाओं का एलान कर रहे हैं और इससे चुनाव में विपक्षी महागठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी करते दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार सरकार बिहार के लोगों के लिए और भी कई योजनाओं का एलान कर सकते हैं।

nitish and tejashwi

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए इसी साल चुनाव होने हैं। एक तरफ सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए है। वहीं, लालू यादव की आरजेडी के नेतृत्व में विपक्ष का महागठबंधन चाहता है कि नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा के चुनाव में पटकनी देकर वो सत्ता हासिल करे। महागठबंधन की तरफ से लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं, नीतीश की जेडीयू और बीजेपी के अलावा केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान और जीतनराम मांझी ने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार ही सत्ता संभालने वाली है।