पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में मंगलवार को सेक्स पर विवादित बयान दिया था। अब नीतीश ने इस मामले में जबरदस्त हायतौबा मचने के बाद माफी मांग ली है। नीतीश कुमार ने कहा है कि विधानसभा में सेक्स के बारे में दिए गए बयान पर वो खुद की ही निंदा करते हैं। उन्होंने ये सफाई भी दी कि विधानसभा में महिलाओं की शिक्षा के बारे में बयान दे रहे थे। उनके बयान से अगर किसी को कष्ट पहुंचा, तो उसके लिए माफी मांगते हैं। सदन में भी नीतीश कुमार ने माफी मांगी है। नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि हमने कोई बात कही और इस पर इतनी निंदा हो रही है, तो हम अपने शब्दों को वापस लेते हैं। हमने तो यूं ही कह दिया था। विधानसभा में जब नीतीश ने बयान दिया तो विपक्ष ने इसी मुद्दे पर हंगामा बरपा रखा था।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar says, “I apologise & I take back my words…” pic.twitter.com/wRIB1KAI8O
— ANI (@ANI) November 8, 2023
नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं की शिक्षा और जातिगत सर्वे के बारे में बयान देते-देते सेक्स पर विवादित बात कह दी थी। विधानसभा के बाद नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद में भी यही विवादित बयान दिया था। इसी पर हंगामा मच गया था। विपक्षी बीजेपी ने तो उनको घेरा ही था, साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नीतीश कुमार से अपने बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग की थी। चौतरफा निंदा और माफी की मांग के बाद अब नीतीश कुमार को सेक्स पर दिए बयान के मामले में सार्वजनिक तौर पर और विधानसभा में माफी मांगनी पड़ी है।
नीतीश ने जब सेक्स और ज्यादा बच्चे होने का बयान दिया था, तब उनके बगल में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बैठे थे। नीतीश ने बयान के दौरान तेजस्वी को दिखाकर ये भी कह दिया था कि इनके यहां तो इसी वजह से 9 बच्चे हैं। बाद में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ने सेक्स एजुकेशन की महत्ता बताने के लिए विधानसभा में ऐसा बयान दिया। वहीं, मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह और आरके सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला था। बिहार में बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश के बयान का विरोध किया था। अपने बयान के इस तरह बैकफायर होते देखकर अब नीतीश ने इससे दूरी बनाना ही शायद बेहतर समझा और अब उन्होंने सेक्स के बारे में दिए बयान पर माफी मांगने में देर नहीं लगाई है।