newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: CM नीतीश कुमार का सियासी धमाका, लोकसभा चुनाव को लेकर कर डाली ये भविष्यवाणी

Bihar: नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में अधिकारियों से कहा, काम को जल्दी कर दीजिए। मैं तो शुरू से कह रहा हूं और जल्दी कीजिए। जितनी जल्द करवा देंगे उतना अच्छा है। कब चुनाव होगा कोई नहीं जानता है। कोई जरूर है कि अगले साल ही चुनाव होगा। कोई ठिकाना है पहले चुनाव हो जाए।

नई दिल्ली। साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले सभी दलों ने अभी से तैयारियां तेज कर दी है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में काबिज होने की बात कह रही है। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार को घेरने के लिए तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर डाली है। उन्होंने वक्त से पहले लोकसभा चुनाव होने की अशंका जताई है। दरअसल पटना में आयोजित ग्रामीण कार्य विभाग के प्रोग्राम में नीतीश कुमार ने अधिकारियों से जल्द काम निपटाने को कहा। उन्होंने कहा आप लोग तो कह रहे है कि जनवरी 2024 तक काम निपटा लेंगे और आग्रह करूंगा जल्दी कीजिए। जितना जल्दी होगा उतना ठीक है। चुनाव कब हो जाए कोई नहीं जानता है। कोई जरूर नहीं कि अगले साल ही लोकसभा चुनाव हो।

नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में अधिकारियों से कहा, काम को जल्दी कर दीजिए। मैं तो शुरू से कह रहा हूं और जल्दी कीजिए। जितनी जल्द करवा देंगे उतना अच्छा है। कब चुनाव होगा कोई नहीं जानता है। कोई जरूर है कि अगले साल ही चुनाव होगा। कोई ठिकाना है पहले चुनाव हो जाए। इसीलिए तेजी से काम कर दीजिए। हमको अच्छा लगेगा। लोगों को कितनी खुशी होगी। आप जो काम करते है अपनी तरफ से लोगों को इन सबके बारे में मालूम होना चाहिए। सभी सड़कों का काम ठीक होना चाहिए।

nitish

हालांकि सीएम नीतीश कुमार के इस बयान के पीछे आधार क्या है इसका कोई आधार सामने नहीं आया है। लेकिन नीतीश कुमार इससे पहले भी अपने अधिकारियों पर दबाव बनाते रहते है। काम जल्दी-जल्दी करिए। कब चुनाव हो जाएगा किसी को पता नहीं है। दरअसल सीएम नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से लगातार ये भी कहते आ रहे है कि 23 जून को विपक्षी एकता होनी है। उसमें कई दलों के नेता भी आएंगे। उनके साथ में एकजुटता दिखाई जाएगी।