newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: चौतरफा घिरी नीतीश सरकार ने स्कूलों में छुट्टी घटाने का कदम खींचा वापस, सितंबर से दिसंबर तक फिर 23 दिन बंद रहेंगे विद्यालय

दरअसल, छुट्टियों में कटौती का जो आदेश पहले जारी हुआ था, उसमें बिहार शिक्षा विभाग ने दुर्गा पूजा और छठ पर्व की छुट्टियां घटा दी थीं। दुर्गा पूजा और छठ का पर्व बिहार में उल्लास से मनाया जाता है। ऐसे में बीजेपी ने इसे हिंदू विरोधी मानसिकता वाला मुद्दा बना लिया था। शिक्षक भी इस फैसले से नाराज थे।

पटना। जमकर हंगामा मचने और सियासत के गरमाने के बाद बिहार शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की संख्या में कमी का अपना आदेश वापस ले लिया है। बीते दिनों बिहार शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर सितंबर से दिसंबर तक होने वाली 23 छुट्टियों को घटाकर 11 कर दिया था। इसके खिलाफ शिक्षक तो लामबंद हो ही गए थे, विपक्षी बीजेपी ने भी नीतीश कुमार को घेर लिया था। बीजेपी के बड़े नेता और मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार की सरकार अब बिहार में शरिया लागू करने की दिशा में बढ़ रही है।

स्कूलों में छुट्टियां घटाने का आदेश आने के बाद जब सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी ने घेरा, तो उन्होंने कहा था कि छात्रों की भलाई और उनकी पढ़ाई को अच्छा करने के लिए ही छुट्टियां घटाने का फैसला हुआ है। इससे लग रहा था कि बिहार शिक्षा विभाग अब छुट्टियों में की गई कटौती को वापस नहीं लेगा, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर छुट्टियों में कटौती के पुराने आदेश को रद्द करने का एलान किया है। इससे अब स्कूलों में सितंबर से दिसंबर तक पहले से तय 23 छुट्टियां होंगी।

School

दरअसल, छुट्टियों में कटौती का जो आदेश पहले जारी हुआ था, उसमें बिहार शिक्षा विभाग ने दुर्गा पूजा और छठ पर्व की छुट्टियां घटा दी थीं। दुर्गा पूजा और छठ का पर्व बिहार में उल्लास से मनाया जाता है। ऐसे में बीजेपी ने इसे हिंदू विरोधी मानसिकता वाला मुद्दा बना लिया था। बीजेपी के नेता नीतीश कुमार पर तुष्टीकरण का आरोप लगा रहे थे। वहीं, शिक्षक भी छुट्टियां घटने के आदेश से नाराज हो गए थे। एक शिक्षक ने तो रक्षा बंधन पर स्कूल में ही अपनी बहन को बुलाकर राखी तक बंधवाई थी। अब पुरानी सूची के मुताबिक फिर छुट्टियां मिलने से बिहार में सियासी माहौल शांत होने की उम्मीद है।