newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election: अलर्ट जारी! पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की जनसभा में आतंकी-नक्सली हमले का खतरा

Bihar Election: पीएम मोदी(PM Modi) की रैलियों की बात करें तो 23 अक्टूबर से वो प्रचार की शुरूआत करेंगे। पीएम की पहली रैली सासाराम में होगी। उसके बाद गया और भागलपुर(Bhagalpur) में रैली करेंगे।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में होने वाली चुनावी सभाओं के बीच खुफिया रिपोर्ट में पता चला है कि चुनावी सभाओं में पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी के ऊपर हमले की आशंका है। इस रिपोर्ट को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarter) ने सभी जिलों के एसपी और सभी रेंज के आईजी-डीआईजी को अलर्ट जारी किया है। दरअसल, बिहार चुनाव को लेकर भाजपा की तरफ से इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi AdityaNath) समेत कई बड़े नेताओं की रैली होनी है। इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय को सभा के दौरान हमले के संकेत मिले हैं। इस संकेत के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। खुफिया रिपोर्ट के बाद सिर्फ पीएम मोदी और सीएम योगी ही नहीं बल्कि बिहार पुलिस ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत सभी वीआईपी चुनाव प्रचारकों की सभा में सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया है।

pm narendra modi

वहीं पीएम मोदी की रैलियों की बात करें तो 23 अक्टूबर से वो प्रचार की शुरूआत करेंगे। पीएम की पहली रैली सासाराम में होगी। उसके बाद गया और भागलपुर में रैली करेंगे। इस चुनाव प्रचार के दौरान वे बिहार में लगभग सवा सात घंटे रहेंगे। भागलपुर के साथ ही गया और सासाराम में भी वे सभा को संबोधित करेंगे।

CM Yogi Security

इसके अलावा पीएम मोदी 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में तीसरी रैली करेंगे। 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में रैली करेंगे। 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में होगी। कुल मिलाकर पीएम मोदी की 12 रैली होगी।