newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Caste Based Census Report Released: बिहार सरकार ने जारी की जाति जनगणना रिपोर्ट,अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, जानिए किस जाति के और कितने लोग

Bihar Caste Based Census Report Released: रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में कुल जनसंख्या में सामान्य वर्ग 15.52% है। इसमें ब्राह्मणों की तदाद 3.66 फीसदी है। वहीं राजपूतों की आबादी 3.45 फीसदी, भूमिहार 2.86 फीसदी बताई गई है। रिपोर्ट में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01% आबादी है।

नई दिल्ली। बिहार में बीते कई महीनों से जाति आधारित गणना को लेकर बवाल देखने को मिला था। नीतीश सरकार और केंद्र के बीच लगाातार घमासान देखने को मिला। इतना ही नहीं कास्ट सर्वे का मामला हाईकोर्ट की दहलीज से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था। हालांकि हाईकोर्ट की तरफ से हरी झंडी दी गई। लेकिन इन सब विवादों के बीच सोमवार यानी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर बिहार सरकार ने जाति जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए है। अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह ने ये रिपोर्ट जारी की है। राज्य सरकार की इस रिपोर्ट में बताया गया है किस जाति के और कितने लोग है। इसके अलावा रिपोर्ट में बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ बताई गई है।

बिहार सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुओं की जनसंख्या करीब 82 प्रतिशत है, जबकि मुस्लिमों की आबादी 17.7 फीसदी है। वहीं  ईसाई 0.05, सिख 0.011, बौद्ध 0.0851, जैन 0.0096, अन्य धर्म 0.1274, कोई धर्म नहीं 0.0016 प्रतिशत है। रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में कुल जनसंख्या में जनरल कैटेगरी 15.52% है। इसमें ब्राह्मणों की तदाद 3.65 फीसदी है। वहीं राजपूतों की आबादी 3.45 फीसदी, भूमिहार की संख्या 2.86 फीसदी बताई गई है। रिपोर्ट में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की संख्या 36.01% आबादी है।

वहीं अनुसूचित जाति की आबादी 19.67 फीसदी और अनुसूचित जाति 1.67 फीसदी है। वहीं यादवों की आबादी की बात करें तो राज्य में इनकी आबादी 14.26 फीसदी, कुशवाहा 4.21%, मुसहर की आबादी 3 फीसदी और कुर्मी 2.87 फीसदी है। इसके साथ बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक बताई गई है।

सीएम नीतीश कुमार का बयान-

जाति जनगणना रिपोर्ट पर सभी पार्टी के नेताओं के रिएक्शन सामने आने लगे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई!”

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। तेजस्वी ने लिखा, कम समय में जाति आधारित सर्वे के आंकड़े एकत्रित एवं उन्हें प्रकाशित कर बिहार आज फिर एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना।कम समय में जाति आधारित सर्वे के आँकड़े एकत्रित एवं उन्हें प्रकाशित कर बिहार आज फिर एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना। दशकों के संघर्ष ने एक मील का पत्थर हासिल किया। इस सर्वेक्षण ने ना सिर्फ वर्षों से लंबित जातिगत आंकड़े प्रदान किये हैं बल्कि उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति का भी ठोस संदर्भ दिया है। अब सरकार त्वरित गति से वंचित वर्गों के समग्र विकास एवं हिस्सेदारी को इन आंकड़ों के आलोक में सुनिश्चित करेगी।”

इसके साथ ही भाजपा पर भी हमला बोलते हुए तेजस्वी ने लिखा, ”इतिहास गवाह है भाजपा नेतृत्व ने विभिन्न माध्यमों से कितनी तरह इसमें रूकावट डालने की कोशिश की। बिहार ने देश के समक्ष एक नजीर पेश की है और एक लंबी लकीर खींच दी है सामाजिक और आर्थिक न्याय की मंज़िलों के लिए। आज बिहार में हुआ है कल पूरे देश में करवाने की आवाज उठेगी और वो कल बहुत दूर नही है। बिहार ने फिर देश को दिशा दिखाई है और आगे भी दिखाता रहेगा।”