newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार : चुनाव से पहले जदयू को झटका, पूर्व मंत्री सहित 3 ने थामा ‘लालटेन’

तेजस्वी यादव ने कहा, “जदयू और भाजपा सत्ता की भूखी है, इन्हें गरीबों की भूख से कोई मतलब नहीं है। मेरा दावा है कि कुछ दिनों के बाद जदयू पार्टी गायब हो जाएगी। जदयू में कुछ दिनों के अंदर ही भगदड़ मचेगी, और जदयू गायब हो जाएगी। पार्टी का कोई भी नेता नीतीश कुमार से खुश नहीं है।”

नई दिल्ली। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव से पहले मंगलवार को सत्ताधारी जनता दल-युनाइटेड (जदयू) को बड़ा झटका लगा। पूर्व मंत्री और विधान पार्षद जावेद इकबाल अंसारी ने जदयू छोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। जावेद के अलावा पूर्व विधायक रामनरेश सिंह की बेटी शगुन सिंह तथा अपर पुलिस महानिदेशक रहे अशोक गुप्ता ने भी ‘लालटेन’ थाम लिया है। इन सभी को राजद नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद की सदस्यता दिलाई।

nitish kumar angry
तेजस्वी यादव ने कहा, “जदयू और भाजपा सत्ता की भूखी है, इन्हें गरीबों की भूख से कोई मतलब नहीं है। मेरा दावा है कि कुछ दिनों के बाद जदयू पार्टी गायब हो जाएगी। जदयू में कुछ दिनों के अंदर ही भगदड़ मचेगी, और जदयू गायब हो जाएगी। पार्टी का कोई भी नेता नीतीश कुमार से खुश नहीं है।”

Lalu Yadav, Tejashwi Yadav
फाइल फोटो

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में राज्य के लोग परेशान हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अपने आवास से नहीं निकल रहे हैं। इस मौके पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी, वृषिण पटेल सहित कई लोग मौजूद थे।