newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP’s Counter Attack On Bilawal Bhutto : बिलावल भुट्टो बिलबिला रहा है, सिंधु नदी संधि पर रोक के चलते पाकिस्तानी नेता की धमकी पर बीजेपी का पलटवार

BJP’s Counter Attack On Bilawal Bhutto : बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन बोले, पाकिस्तान को अब लग रहा है कि उनका मुल्क पानी के बिना रेगिस्तान बन जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बिलावल के बयान को बेवकूफी भरा बताते हुए कहा कि उसे कहीं पानी में कूदने के लिए कहो, लेकिन जब पानी ही नहीं होगा तो वो कूदेगा कहां।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पहलगाम हमला मामले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के द्वारा लिए जा रहे कड़े फैसलों के बारे में बात करते हुए कहा कि अभी तो यह शुरुआत है, पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सिंधु जल संधि के निलंबन पर भड़के पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के बयान को उन्होंने बेवकूफी भरा बताया और ऐसे बयानों पर ध्यान ना देने के लिए कहा। वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी पलटवार करते हुए कहा कि बिलावल भुट्टो बिलबिला रहा है, पाकिस्तान को अब लग रहा है कि उनका मुल्क पानी के बिना रेगिस्तान बन जाएगा। हमारे मासूम लोगों का खून बहाने वालों को करारा जवाब पहले भी मिला है और आगे भी मिलेगा।

बता दें कि बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत पर भड़कते हुए कहा था कि सिंधु दरिया हमारा है और हमारा रहेगा। इससे या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा। हरदीप पुरी ने बिलावल के इस बयान पर कहा कि उसे कहीं पानी में कूदने के लिए कहो लेकिन जब पानी ही नहीं होगा तो वो कूदेगा कहां। साथ ही लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी द्वारा भारतीय प्रदर्शनकारियों का गला काटने का इशारा किए जाने पर भी पुरी ने खूब सुनाया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, पहलगाम की घटना स्पष्ट रूप से पड़ोसी राज्य द्वारा किया गया सीमा पार आतंकवादी हमला है। उन्होंने कहा कि उनके रक्षामंत्री ने कहा भी है कि वो इस तरह की हकरतें करते आ रहे हैं।  जैसा कि पीएम मोदी ने कहा है पाकिस्तान के साथ अब किसी तरह का कोई व्यापार नहीं होगा। इस आतंकवादी हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है। हम उस बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर वो (पाकिस्तान) सोचते हैं कि सिंधु जल संधि के निलंबन से बच सकते हैं, तो मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।