newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP-AIADMK Alliance Formed In Tamil Nadu : तमिलनाडु में बीजेपी-एआईएडीएमके के बीच हुआ गठबंधन, नयनार नागेंद्रन का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनना तय

BJP-AIADMK Alliance Formed In Tamil Nadu : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा करते हुए बताया कि तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियां एनडीए गठबंधन के तहत साथ मिलकर लड़ेंगी। वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ नयनार नागेंद्रन ने ही नामांकन दाखिल किया।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु में बीजेपी और एआईएडीएमके के गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां एनडीए गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ेंगी। वहीं नयनार नागेंद्रन का तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष बनाना तय हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आज सिर्फ नयनार नागेंद्रन ने ही नामांकन दाखिल किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ही खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की। इसके साथ ही अमित शाह ने अभी तक तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे अन्नामलाई की सराहना की।

अमित शाह ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि तमिलनाडु बीजेपी इकाई के अध्यक्ष के रूप में अन्नामलाई जी ने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से लोगों को अवगत कराने और गांव-गांव तक पार्टी के कार्यक्रमों को पहुंचाने में अन्नामलाई जी का योगदान अभूतपूर्व रहा है। अमित शाह ने कहा कि अन्नामलाई जी के संगठनात्मक कौशल का लाभ बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी। इसी के साथ इस संभावना को भी बल मिल गया है कि बीजेपी अन्नामलाई को राष्ट्रीय स्तर पर कोई नई जिम्मेदारी सौंप सकती है। माना जा रहा है कि कल आधिकारिक रूप से नयनार नागेंद्रन के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

नयनार फिलहाल तमिलनाडु की तिरुनेलवेली विधानसभा सीट से विधायक हैं। वर्तमान में वो तमिलनाडु बीजेपी उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। नयनार नागेंद्रन तमिलनाडु विधानसभा में बीजेपी के विधायक दल के नेता हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले वो जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके में थे। 2001 से 2006 तक तमिलनाडु की जयललिता सरकार में नागेंद्रन मंत्री भी रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एआईएडीएमके ने गठबंधन से पहले शर्त रखी कि अन्नामलाई को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाना होगा। साथ ही एआईएडीएमके नेता पलानीस्वामी भी अन्नामलाई की तरह गौंडर जाति से आते हैं ऐसे में सोशल इंजीनियरिंग पर असर पड़ता इसलिए बीजेपी ने अन्नामलाई को केंद्र में जिम्मेदारी देने का प्लान बनाया और उनकी जगह नयनार नागेंद्रन को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी।