
नई दिल्ली। गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हमले के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आरोपी मुर्तजा के कबूलनामे के बाद सियासी संग्राम छिड़ गया है। बता दें कि आरोपी मुर्जता ने अपने कबूलनामे में कहा था कि कर्नाटक के हिजाब मामले से लेकर CAA, NRC और दूसरी जगहों पर मुसलमानों के साथ अत्याचार हो रहा था। आरोपी ने कहा कि दोनों सामान लेकर हम टेंपो में चढ़े। 400-500 रुपए का सामान था। उसने कहा कि हम तुम्हें गोरखपुर पहुंचा देंगे। तो हमने कहा कि गोरखपुर में ही रुकवा दो। उसी में कुछ कर देंगे, हम भी चले जाएंगे काम तमाम हो जाएगा। मुर्तजा ने आगे कहता है कि CAA-NRC को लेकर गुस्से में था। मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। इस मुद्दे पर आजतक पर भयंकर डिबेट देखने को मिली। जिसमें बीजेपी और AIMIM प्रवक्ता भिड़ते नजर आए।
आज तक पर भिड़े बीजेपी-AIMIM प्रवक्ता
आज तक पर दंगल शो में गोरखपुर मंदिर पर हुए हमले और मुर्तजा को लेकर डिबेट हुई। जिसमें बीजेपी और AIMIM प्रवक्ता भिड़ते नजर आए। डिबेट में एंकर चित्रा त्रिपाठी कहती है कि क्या आंतकी का सपोर्ट करना ठीक है। इस पर AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान कहते हैं कि जो हुआ वो गलत था और उसकी जांच होगी। हम कभी भी आतंकी गतिविधियों का सपोर्ट नहीं करते हैं कि लेकिन संबित पात्रा का कहना है कि इस मुद्दे पर डिबेट हो रही है। डिबेट को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर होनी चाहिए। हालांकि एंकर चित्रा ने लताड़ लगाते हुए कहा कि डिबेट किस मुद्दे पर होगी ये हम तय करेंगे। वारिस पठान कहते हैं कि कुछ हिंदू संस्थान इकट्ठा होकर कहते हैं कि मुसलमानों का नरसंहार करें। क्या वो सही है।
मुर्तजा के कबूलनामे के बाद आंतकवाद के मुद्दे पर आपस में भीड़े बीजेपी और AIMIM प्रवक्ता#Dangal #GorakhnathTemple | @chitraaum pic.twitter.com/LadW1CqhOe
— AajTak (@aajtak) April 7, 2022
हिंदू बनाम मुस्लिम हुआ डिबेट शो
इसका जवाब देते बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि वारिस भी वही कर रहे हैं जो कांग्रेस और सपा कर रही है। बहाने ढूंढे जा रहे हैं कि कुछ मुर्तजा ने हमला किया। बहाने ढूंढे जा रहे हैं कि कैसे आतंकियों को बचाया जा सकते। वारिस के बयानों का पलटवार करते हुए पात्रा ने कहा कि मैं सैकड़ों ऐसे बयान दिखा दूंगा जिसमें मुसलमानों द्वारा हिंदुओं को मारने की बात की गई है। आपने खुद बयान दिया था 15 करोड़ बनाम 25 करोड़। इस बयान के बाद दोनों आपस में भिड़ जाते हैं। एंकर चित्रा के बीच में आने के बाद दोनों को शांत कराया जाता है।