
नई दिल्ली। औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर आज बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दोनों सहयोगी पार्टियों के बड़ी संख्या में विधायकों ने नारेबाजी की। उधर, विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदर्शन के बाद अफवाह फैलाने के वजह से हिंसा भड़की। मुख्यमंत्री ने बताया कि एक डीसीपी पर तो कुल्हाड़ी से हमला किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: भाजपा और शिवसेना के नेताओं ने संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/lLXDak2pbA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हाल ही में रिलीज हुई छावा फिल्म की वजह से भी औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है। दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर पुलिस के अधिकारी के साथ प्रेस कांफ्रेंस की। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के अनुसार जब तक हिंसा मामले में पुलिस की अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक यह पता लगाना मुश्किल है कि घटना कहां से शुरू हुई और कैसे खत्म हुई। हालांकि, पुलिस ने सही कदम उठाए हैं और अब तक जांच में महत्वपूर्ण प्रगति की है। सोशल मीडिया ट्रैकिंग पूरी तरह से की गई है और सीडीआर को कुशलतापूर्वक प्राप्त किया जा रहा है। पुलिस संचार प्रणाली पूरी तरह से सुरक्षित है। नागपुर शहर सुरक्षित है।
Nagpur, Maharashtra: On the Nagpur violence, BJP State President Chandrashekhar Bawankule says, “Until the police’s final report is available, it is difficult to determine where the incident started and how it ended…However, the police have taken the right steps and made… pic.twitter.com/LZff9zHSpm
— IANS (@ians_india) March 18, 2025
आपको बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 60 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। हिंसा में 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। नागपुर के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। बजरंग दल के द्वारा सोमवार को प्रदर्शन के दौरान औरंगजेब का पुतला फूंका जाने के बाद हिंसा भड़क उठी। सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब की प्रशंसा के बाद से शुरू औरंगजेब को लेकर पिछले कुछ दिनों से सियासत जारी थी जो अब हिंसा में बदल गई है।