newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: ‘बंद करें अपने आपको कट्टर ईमानदार कहना..’, CM केजरीवाल को CBI का नोटिस मिलने पर BJP हुई AAP पर हमलावर

BJP attacks AAP after CBI notice to CM Kejriwal : बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में आगामी 16 फरवरी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए तीन लोगों की कमेटी बनाई थी , जिसकी अध्यक्षता सिसोदिया कर रहे थे।

नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। उनसे 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ की जाएगी। वहीं, केजरीवाल को मिले नोटिस पर आप नेता व सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अत्याचार का अंत जरूर होगा। इसके अलावा उन्होंने प्रेसवार्ता करके भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने परोक्ष रूप से अडानी का नाम लिया बगैर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। वहीं, संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल किसी भी मामले में जांच का सामना करने से नहीं डरते हैं। बता दें कि केजरीवाल को यह नोटिस ऐसे वक्त में जारी किया गया है, जब शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी है। ऐसे में अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ना कहीं उन्होंने पूछताछ के दौरान सीएम केजरीवाल का जिक्र जरूर किया होगा, इसलिए अब जांच की आंच केजरीवाल तक पहुंची है।

उधर, संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट कर दिया है कि केजरीवाल हर प्रकार के जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि इससे पहले उक्त मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गत 26 फरवरी को सीबीआई ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी से पहले सीएम केजरीवाल ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सिसोदिया के गिरफ्तारी की संभावना व्यक्त कर दी थी और जब अगले दिन उनकी गिरफ्तारी हुई, तो सभी हक्के-बक्के रह गए। हालांकि, सिसोदिया जमानत याचिका भी कोर्ट में दाखिल की थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया। वहीं, उक्त मामले में बीजेपी शुरू से ही सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग कर रही है और अब जब उन्हें सीबीआई का नोटिस जारी किया गया है, तो ऐसे में लाजिमी है कि आप बीजेपी की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेताब हो रहे होंगे, तो आइए जान लेते हैं कि आखिर बीजेपी ने पूरे मामले पर क्या कुछ कहा है।

बीजेपी की प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल को जारी किए समन पर कहा कि अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ होगी 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को CBI ने बुलाया शराब घोटालें के आरोपियों ने क़बूल किया कि केजरीवाल से फ़ेसटाइम पर बात करने के बाद दिए थे पैसे।

उधर, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में आगामी 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए तीन लोगों की कमेटी बनाई थी , जिसकी अध्यक्षता सिसोदिया कर रहे थे। वहीं, सत्येंद्र जैन उस वक्त परिवहन मंत्री थे। इन तीनों ने मिलकर एक नकली पॉलसी एक नकली मेल के माध्यम से बनाई थी। यह पॉलसी उन्हें शराब के कोराबारियों ने दी थी। अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया ने बाकायदा इसके पैसे भी लिए थे। ये सभी लोग केजरीवाल के दोस्त थे। मुख्यमंत्री ने अपने दोस्तों को काम दिया और बदले में 12 फीसद कमीशन भी लिया। केजरीवाल मुख्यमंत्री ऐसे इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जो किसी भी फाइल में साइन नहीं करते थे। उधऱ, केजरीवाल के खिलाफ कई अधिकारियों ने कहा कि नियमों में बरती है। बीजेपी नेता ने आगे सीएम केजरीवाल पर तंस कसते हुए कहा कि अब आप पूछताछ के लिए जाना तो अपनी डिग्री भी लेकर जाना और कहना कि मेरे पास पैसे इकट्ठा करने वाली डिग्री भी है।

वहीं, बीजेपी नेता हरिश खुराना ने केजरीवाल को मिले नोटिस पर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। अगर आपने कुछ नहीं किया है, तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन, अगर आपने किया है, तो आपको जांच का सामना करने के लिए तैयार होना चाहिए। अब अपने आपको कट्टर ईमानदार कहने वाले जरा बता दें कि आखिर  सिसोदिया की रिहाई अभी तक क्यों नहीं हुई है?

 

बहरहाल, सीएम केजरीवाल को मिले नोटिस के बाद दिल्ली की राजनीति का पारा गरमा गया है। उधर, बीजेपी भी आप पर हमलावर हो चुकी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।