newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Central Election Committee Meeting: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई BJP, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Central Election Committee Meeting: पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव में कुछ माह ही शेष रह गए हैं, लिहाजा अब सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय हो जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2024 के चुनाव में सभी बूथ स्तर पर पार्टी का विस्तार होना चाहिए। इस बीच नड्डा ने पिछले 9 सालों में केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का जिक्र किया।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब चंद माह ही शेष रह गए हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्तलिफ सियासी दलों की ओर से तैयारियों का सिलसिला तेज हो गया है। आज इसी संदर्भ में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। चर्चा के उपरांत विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई, जिसे अब जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जा चुकी है। इतना ही नहीं, केंद्रीय चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक में गत 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक , बैठक में किस उम्मीदवार को कहां से उतारा जाना चाहिए ? किसे कौन-सी जिम्मेदारी देना उचित रहेगा? इन सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। आइए, आगे आपको बताते हैं कि बैठक में शामिल हुए किस नेता ने क्या कहा?

क्या बोले पार्टी महासचिव विनोद तावड़े?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक के संपन्न होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि, ‘2019 में लोक सभा चुनाव की तिथियों एवं मतगणना में आज तक के हिसाब से रिवर्स टाइम टेबल बनाया गया जिसमें नव मतदाता संपर्क अभियान, गांव चलो, लाभार्थी संपर्क, पिछड़ा, दलित, आदिवासी युवा, महिला संपर्क विशेष रूप से संपन्न कराने पर विचार किया गया।’

क्या बोले पार्टी अध्य़क्ष जेपी नड्डा?

वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव में कुछ माह ही शेष रह गए हैं, लिहाजा अब सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय हो जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2024 के चुनाव में सभी बूथ स्तर पर पार्टी का विस्तार होना चाहिए। इस बीच नड्डा ने पिछले 9 सालों में केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का जिक्र किया। नड्डा ने कहा कि, ‘हमारी सरकार ने गरीबी को खत्म करने की बीड़ा उठा लिया है, जिसमें हमें अभूतपूर्व सफलता भी हासिल हुई है। इसके अलावा भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की सूची में भी शामिल हो चुका है, जो कि बतौर भारतीय हम सभी के लिए गर्व का विषय है। पिछले 9 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।’