newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP CEC Meeting: आज बीजेपी सीईसी की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए 150 प्रत्याशियों के नाम होंगे फाइनल

BJP CEC Meeting: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में 195 प्रत्याशियों के नाम तय किए थे। बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी की 51, मध्यप्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 11, असम की 11, छत्तीसगढ़ की 11 और झारखंड की 11 सीटों के प्रत्याशियों के नाम थे।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज शाम प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट तैयार करने में जुटने जा रही है। आज शाम बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति यानी सीईसी की बैठक होगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के बड़े नेता हिस्सा लेने वाले हैं। बैठक में जिन प्रत्याशियों पर सहमति बनती है, उनका नाम जारी किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट में 150 के करीब लोकसभा प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती है।

दूसरी लिस्ट के प्रत्याशियों के लिए बीजेपी ने शनिवार को बैठक की थी। इस बैठक में जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव मौजूद थे। अब होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी दोनों मुख्यमंत्री की मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा राज्यों के प्रभारी और चुनाव प्रभारी भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक देर रात 3.30 बजे तक चली थी। ऐसे में दूसरी बैठक भी लंबे वक्त तक चलने के आसार हैं।

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में 195 प्रत्याशियों के नाम तय किए थे। बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी की 51, मध्यप्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 11, असम की 11, छत्तीसगढ़ की 11 और झारखंड की 11 सीटों के प्रत्याशियों के नाम थे। इनके अलावा दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3, जम्मू-कश्मीर की 2 के साथ गोवा, दमन और दीव, अंडमान और निकोबार व त्रिपुरा की 1-1 सीट के प्रत्याशियों के नाम भी बीजेपी की पहली लिस्ट में थे।