newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का सोनिया गांधी पर पलटवार, चिट्ठी लिखकर दी ये नसीहत

BJP Chief JP Nadda writes to Sonia Gandhi: भाजपा अध्यक्ष ने सोनिया गांधी को भेजी गई अपनी चिट्ठी में लिखा है कि,’आज के समय में कांग्रेस के आचरण दुखी करने वाले हैं, लेकिन मैं आश्चर्य नहीं हुआ। आपकी पार्टी के कुछ सदस्य लोगों की मदद करने में सराहनीय काम कर रहे हैं, उनकी मेहनत को पार्टी के कुछ वरिष्ठ सदस्यों द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मकता से ग्रहण लग जाता है।’

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटें की बात करें तो, देश में 3,29,942 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 3,876 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी पर हो रही सियासत भी जोरों पर है। कांग्रेस पार्टी लगातार कोरोनो के मसले को लेकर मोदी सरकार हमला बोल रही है। इसी बीच मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress interim chief Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखी है। साथ ही उन्होंने कोरोना महासंकट पर सोनिया गांधी को राजनीति ना करने की सलाह भी दी है।

भाजपा अध्यक्ष ने सोनिया गांधी को भेजी गई अपनी चिट्ठी में लिखा है कि,’आज के समय में कांग्रेस के आचरण दुखी करने वाले हैं, लेकिन मैं आश्चर्य नहीं हुआ। आपकी पार्टी के कुछ सदस्य लोगों की मदद करने में सराहनीय काम कर रहे हैं, उनकी मेहनत को पार्टी के कुछ वरिष्ठ सदस्यों द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मकता से ग्रहण लग जाता है।’

बता दें कि जेपी नड्डा ने मोदी सरकार को लेकर सीडब्ल्यूसी की आलोचना के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष  सोनिया गांधी को यह चिट्ठी लिखी है।भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं का आचरण दोहरेपन और तुच्छता के लिए याद किया जाएगा।