newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Pollution: केजरीवाल सरकार के प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर BJP का कटाक्ष- RTI पर किया बड़ा खुलासा

Delhi Pollution: आरटीआई के जरिए मिली जानकारी को विस्तार से बताते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा केजरीवाल सरकार के प्रयास से दिल्ली में रहने वाले सिर्फ 310 किसानों को ही फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि छिड़काव करने के लिए तो सिर्फ 40 हजार रुपये का ही बायो डी कंपोजर केमिकल कैप्सूल खरीदा गया, लेकिन इसमें मिलाने के लिए 35,780 करोड़ रुपये का गुड़ और बेसन खरीदा गया।

नई दिल्ली। दिल्ली को देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताते हुए भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal)  पर आरोप लगाया है कि प्रदूषण से निपटने की कोशिश करने की बजाय वो दोषारोपण करने में लगे हैं। दिल्ली भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल सरकार पर काम करने की बजाय सिर्फ विज्ञापनबाजी करने का आरोप लगाया। मीडिया से बात करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि आरटीआई से यह जानकारी मिली है कि दिल्ली में पराली के प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 40 हजार रुपये का बायो डी कंपोजर केमिकल कैप्सूल खरीदा, लेकिन इसके विज्ञापन पर उन्होंने 15 करोड़ 80 लाख 36 हजार 828 रुपये खर्च कर दिए। पात्रा ने बताया कि विज्ञापन पर खर्च की गई राशि का खुलासा आरटीआई से भी हुआ है और साथ ही सरकार ने विधान सभा में भी भाजपा विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है।

आरटीआई के जरिए मिली जानकारी को विस्तार से बताते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा केजरीवाल सरकार के प्रयास से दिल्ली में रहने वाले सिर्फ 310 किसानों को ही फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि छिड़काव करने के लिए तो सिर्फ 40 हजार रुपये का ही बायो डी कंपोजर केमिकल कैप्सूल खरीदा गया, लेकिन इसमें मिलाने के लिए 35,780 करोड़ रुपये का गुड़ और बेसन खरीदा गया। छिड़काव करने के लिए 13 लाख 20 हजार की राशि खर्च करके किराए पर ट्रैक्टर लिया गया और कार्यक्रम स्थल पर टैंट लगाने के लिए 9 लाख 64 हजार 150 रुपये का अतिरिक्त खर्चा किया गया।

सीएम केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली भाजपा गुरुवार को पराली प्रदूषण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 40 हजार रुपये का चेक सौंपेगी, जो राशि उन्होंने अब तक ( आरटीआई के मुताबिक ) पराली प्रदूषण से निपटने के लिए डी कंपोजर केमिकल कैप्सूल खरीदने के लिए खर्च की है।

Sambit Patra

सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का जिक्र करते हुए पात्रा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी दोषारोपण करने की दिल्ली सरकार की आदत को लेकर फटकार लगाई थी और विज्ञापन पर खर्च को लेकर भी तीखी टिप्पणी की थी। आप सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब और हरियाणा के किसानों को दोषी ठहराया है। लेकिन सवाल यह है कि वो जिस पंजाब और हरियाणा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं वहां की हवा तो दिल्ली से साफ है। संबित पात्रा के साथ मौजूद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी प्रदूषण और दिल्ली की खराब हालत को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा।