newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan Politics : हल्ला बोल रैली में भाजपा जिला प्रमुख जगत सिंह का बयान- राहुल गांधी को पागलखाने में डालो..अपने दिमाग के पुर्जे जोड़ लो..

Rajasthan Politics : जिला प्रमुख ने कहा कि लंदन की संसद में जाकर राहुल गांधी भाषण देते हैं और प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को देशद्रोही बोलते हैं। बाबा साहब अंबेडकर के लिखे हुए संविधान का राहुल गांधी ने विदेश में अपमान किया है, इसीलिए मैं प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं या तो आप खर्चा उठा लो या मैं खर्चा दे देता हूं, लेकिन इस राहुल गांधी को पागलखाने में भेज दो और इसका इलाज कराओ।”

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर से बीजेपी के जिला प्रमुख जगत सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। उन्होंने कहा- राहुल गांधी को पागलखाने में डाल देना चाहिए। अगली बार भाजपा बहुमत से देश की सत्ता में आएगी और तब पूरी कांग्रेस को जेल में डाल दिया जाएगा। आपको बता दें कि बीजेपी की हल्ला बोल रैली में उन्होंने यह बयान दिया। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल पहले अपने दिमाग के पुर्जे जोड़ ले, हमारा देश तो जुड़ा हुआ है इसमें कोई संकोच नहीं है।

इसके अलावा जिला प्रमुख ने कहा कि लंदन की संसद में जाकर राहुल गांधी भाषण देते हैं और प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को देशद्रोही बोलते हैं। बाबा साहब अंबेडकर के लिखे हुए संविधान का राहुल गांधी ने विदेश में अपमान किया है, इसीलिए मैं प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं या तो आप खर्चा उठा लो या मैं खर्चा दे देता हूं, लेकिन इस राहुल गांधी को पागलखाने में भेज दो और इसका इलाज कराओ।”

 

इसके साथ ही इस रैली के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत 6-6 हाथियों को खा गए। हाथियों को कोई नहीं खा सकता, लेकिन गहलोत जादूगर हैं। इस बार कांग्रेस के पतन का कारण भी BSP (बिजली सड़क और पानी) बनेगा। भाजपा नेता गुरुवार को भरतपुर में यातायात चौराहे पर सभा को संबोधित कर रहे थे। भरतपुर में कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम था। पूनिया ने सभा में कहा कि कांग्रेस के लोग और मंत्री सुभाष गर्ग कह रहे हैं कि हमने खूब चोरी की, बताओ क्या उखाड़ोगे। गहलोत कहते हैं कि हमने तो खूब लूटमार मचाई है। मुझे लगता है कांग्रेस पार्टी को राजस्थान से परमानेंट उखाड़ कर फेंक देना है।