
नई दिल्ली। देश के युवाओं के लिए पीएम मोदी हर महीने रोजगार मेले के जरिए सरकार विभाग में निकली भर्तियों के नियुक्ति पत्र युवाओं को देते हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं। पीएम मोदी सरकार ने रोजगार मेले का शुभारंभ ही युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए किया है। आज भी पीएम मोदी ने वचुअली तरीके से युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं और इस बार 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है। तो चलिए जानते हैं कि पीएम मोदी ने इस बार के रोजगार मेले में युवाओं को क्या संदेश दिया।
पीएम मोदी ने क्या कहा
युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा रहा है। बंदरगाह क्षेत्रों का तेजी से विकास हो रहा है.. स्वास्थ्य क्षेत्र का भी विस्तार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है..कृषि क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर युवाओं के लिए खोल जा रहे हैं, खासकर कृषि मशीनीकरण के मामले में विकास देखा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ड्रोन निर्माण और ड्रोन पायलट बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है क्योंकि युवा लोग तकनीकों से जुड़ रहे है और उसे समझ रहे हैं।
The ports sector is developing. The health sector is also becoming the best example of employment generation. Every infrastructure project is generating employment opportunities. Farm mechanisation has increased in the Agriculture sector which has increased job opportunities in… pic.twitter.com/1MvUOiWXEw
— ANI (@ANI) April 13, 2023
Till 2014 there were 74 airports in India, now there are 148 airports. Due to the increase in airports, new employment opportunities have also opened up: PM Modi virtually attends Rashtriya Rozgar Mela
— ANI (@ANI) April 13, 2023
New India’s youth are engaging in new-age technologies and are increasingly involved in drone manufacturing and becoming drone pilots. The capital investment in infrastructure projects propels employment generation & creates diverse opportunities for Yuva Shakti: PM Modi… pic.twitter.com/6CBs9Lnp3L
— ANI (@ANI) April 13, 2023
बीजेपी सरकार ने बनाए 148 हवाई अड्डे
युवाओं को नौकरी मिलने की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा- “आज केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 70,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। युवाओं और उनके परिवार वालों को इस बात की बधाई। बीजेपी प्रशासित देशों में युवाओं को रोजगार देने का काम तेजी से किया जा रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश में 22,000 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी के शासन काल यानी 2014 से अब तक 148 हवाई अड्डे बन चुके हैं, जो पहले 74 हवाई थे। इस हवाई अड्डों के जरिए भी सरकार युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खोल रही हैं