newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rojgar Mela 2023: BJP सरकार ने 2014 से अब तक बनाए 74 नए हवाई अड्डे, लाखों युवाओं को दिया रोजगार- PM मोदी

Rojgar Mela 2023: युवाओं को नौकरी मिलने की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा- “आज केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 70,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। युवाओं और उनके परिवार वालों को इस बात की बधाई।

नई दिल्ली। देश के युवाओं के लिए पीएम मोदी हर महीने रोजगार मेले के जरिए सरकार विभाग में निकली भर्तियों के नियुक्ति पत्र युवाओं को देते हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं। पीएम मोदी सरकार ने रोजगार मेले का शुभारंभ ही युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए किया है। आज भी पीएम मोदी ने वचुअली तरीके से युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं और इस बार 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है। तो चलिए जानते हैं कि पीएम मोदी ने इस बार के रोजगार मेले में युवाओं को क्या संदेश दिया।

pm modi

पीएम मोदी ने क्या कहा

युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा रहा है। बंदरगाह क्षेत्रों का तेजी से विकास हो रहा है.. स्वास्थ्य क्षेत्र का भी विस्तार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है..कृषि क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर युवाओं के लिए खोल जा रहे हैं, खासकर कृषि मशीनीकरण के मामले में विकास देखा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ड्रोन निर्माण और ड्रोन पायलट बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है क्योंकि युवा लोग तकनीकों से जुड़ रहे है और उसे समझ रहे हैं।

बीजेपी सरकार ने बनाए 148 हवाई अड्डे

युवाओं को नौकरी मिलने की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा- “आज केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 70,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। युवाओं और उनके परिवार वालों को इस बात की बधाई। बीजेपी प्रशासित देशों में युवाओं को रोजगार देने का काम तेजी से किया जा रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश में 22,000 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी के शासन काल यानी 2014 से अब तक 148 हवाई अड्डे बन चुके हैं, जो पहले  74 हवाई थे। इस हवाई अड्डों के जरिए भी सरकार युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खोल रही हैं