जयपुर। राजस्थान की बीजेपी सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए अब इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रही है। राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ये एलान किया है। दीया कुमारी के मुताबिक राजस्थान के 7 शहरों में लोगों को परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा दी जाएगी। ये सभी बसें बैटरी से चलने के कारण पर्यावरण का नुकसान नहीं करेंगी। साथ ही राजस्थान के 7 शहरों को गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। दीया कुमारी की योजना है कि 7 शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बसें उतारी जाएं। जानकारी के मुताबिक जल्दी ही इन इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के एलान के मुताबिक जयपुर में 300, जोधपुर में 70, कोटा में 50, उदयपुर में 35, अजमेर में 30, बीकानेर में 15 और भरतपुर में 15 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का सार्वजनिक परिवहन में लोग इस्तेमाल करेंगे, तो शहर में निजी वाहन भी कम चलेंगे। नतीजे में धुएं से प्रदूषण भी कम होगा। साथ ही सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी मजबूत होगी। 500 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करने में राजस्थान सरकार को करीब 105 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। इलेक्ट्रिक बसों का संचालन और मेंटेनेंस का काम कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड करेगा। राजस्थान के हाल में आए बजट में दीया कुमारी ने इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का एलान भी किया था।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार निजी तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने को भी प्रोत्साहन देने जा रही है। कुल मिलाकर राजस्थान के शहरों में यातायात व्यवस्था में आमूल-चूल बदलाव करने का बीजेपी सरकार का इरादा है। देश के तमाम राज्यों में पहले से ही इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। इन बसों की खरीद के लिए केंद्र सरकार से भी मदद मिलती है। राजस्थान में जिन शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी हैं, वहां इसके लिए आधारभूत संरचना और चार्जिंग स्टेशन भी तैयार किए जाएंगे। माना जा रहा है कि जल्दी ही इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए टेंडर जारी करने का काम राजस्थान सरकार करेगी।