newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Candidate List 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर एक्शन में बीजेपी, जारी की प्रत्याशियों की सूची, इन दिग्गजों पर लगाया दांव

BJP Candidate List 2023: आज इसी कड़ी में बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें कई नेताओं का पत्ता काट दिया गया है, तो वहीं कई पुराने व दिग्गज चेहरों को जगह दी गई है। आइए, आगे आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं।

नई दिल्ली। पांचों राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्शन मोड में आ चुकी हैं। आज इसी कड़ी में बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें कई नेताओं का पत्ता काट दिया गया है, तो वहीं कई पुराने व दिग्गज चेहरों को जगह दी गई है। आइए, आगे आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं।

 

राजस्थान के लिए प्रत्याशियों की सूची 

बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर 41 प्रत्याशियों की सूची जारी की। कैंडिडेट की लिस्ट में कई दिग्गजों को जगह दी गई है, जिसमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा से, दीया कुमारी विद्याधर नगर से, बाबा बालकनाथ तिजारा से, हंसराज मीना सपोटरा से और किरोड़ी लाल मीना सवाई माधोपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

छत्तीसगढ़ के लिए प्रत्याशियों की सूची 

उधर, छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर आज प्रत्याशियों की सूची जारी की गई, जिसमें तीन सांसदों को भी टिकट थमाया गया है। अब देखना होगा कि ये सांसद पार्टी शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं कि नहीं ? बता दें कि पार्टी ने अपने प्रदेश अध्य़क्ष अरूण साउ को भी टिकट थमाया है।

मध्य प्रदेश के लिए प्रत्याशियों की सूची 

उधऱ, बीजेपी ने आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें कई दिग्गजों को जगह दी गई है। इस सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम दर्ज हैं। बता दें कि लिस्ट के मुताबिक, सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे।