
नई दिल्ली। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर सभी को हैरान कर दिया है। महज 20 की तुनिषा ने आखिर आत्महत्या क्यों की इसको लेकर संस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर एफआईआर में बड़ा खुलासा हुआ है। तुनिषा-शीजान खान के साथ रिलेशनशिप में थी। इसके साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि 15 दिन पहले ही शीजान खान से तुनिषा का ब्रेक्रअप हुआ था और ब्रेकअप की वजह से वो टेंशन और डिप्रेशन में चल रही थी। इसी की वजह से तुनिषा शर्मा ने आखिर शानिवार को मौत को गले लगा लिया।
बता दें कि इस मामले में शीजान खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां उसे मुंबई की वसई कोर्ट में हाजिर किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने तुनिषा हत्या मामले में उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। इसी बीच तुनिषा खुदकुशी मामले में महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि तुनिषा खुदकुशी मामले की जांच लव जिहाद के एंगल से भी होगी।
TV actor Tunisha Sharma death case: Tunisha Sharma’s co-star & accused Sheezan Khan sent to 4-day police custody by Vasai court in Mumbai. pic.twitter.com/0y55NcQ2LC
— ANI (@ANI) December 25, 2022
भाजपा नेता राम कदम ने कहा, फिल्म अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की खुदकुशी करते हुए दुखद मौत हुई है। इस मामले में वर्तमान सरकार ने पुलिस को जांच के आदेश दिए है। इस मामले को पूरी तरह से खंगाला जाएगा। सारे बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच होगी। जो भी दोषी होगा उसका बख्शा नहीं जाएगा। तुनिषा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा। अब तथ्य को खंगालने के बाद खुदकुशी का कारण क्या है क्या इसमें भी कोई लव जिहाद है या कोई और मामला है ये सारे बाते जांच के पश्चात सामने आएगी।
आगे भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि, तुनिषा शर्मा के परिवार को शत-प्रतिशत न्याय मिलेगा। यदि ये मामला लव जिहाद का है। तो लव जिहाद के पीछ कौन से संगठन है कौन षड्यंत्रकारी लोग है इस मामले की भी तहकीकात पुलिस के द्वारा की जाएगी।
बता दें कि तुनिषा शर्मा का अंंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा। तुनिषा का शव कल परिजनों को सौंपा जाएगा। बता दें कि अभिनेत्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। पुलिस ने बताया है कि तुनिषा की हत्या दम घुटने से हुई है।