newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi In London: अब एक फोटो के मसले पर बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा, कपिल मिश्रा ने पूछा ये सवाल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आजकल ब्रिटेन में हैं। लंदन में उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित किया। फिर प्रवासी भारतीयों से मुलाकात और अपनी बात की। सोमवार को राहुल गांधी ने चैथम हाउस में ब्रिटिश सांसदों के सामने अपनी बात रखी। राहुल के इस दौरान दिए गए तमाम बयान विवाद की वजह बने।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आजकल ब्रिटेन में हैं। लंदन में उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित किया। फिर प्रवासी भारतीयों से मुलाकात और अपनी बात की। सोमवार को राहुल गांधी ने चैथम हाउस में ब्रिटिश सांसदों के सामने अपनी बात रखी। राहुल के इस दौरान दिए गए तमाम बयान विवाद की वजह बने। अब एक तस्वीर उनके लिए सियासी मुसीबत बनती नजर आ रही है। ये तस्वीर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल के भाषण के दौरान की है। तस्वीर को लेकर राहुल गांधी से बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने सवाल पूछा है। इसकी वजह तस्वीर में राहुल के साथ दिख रहा शख्स है।

कपिल मिश्रा ने फोटो ट्वीट कर सवाल दागा है कि क्या कैमब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के साथ खड़ा व्यक्ति पाकिस्तानी मूल का कमल मुनीर है? कपिल मिश्रा के इस ट्वीट में जिन कमल मुनीर के मामले में सवाल उठाया गया है, उनके बारे में आपको बताते हैं। कमल मुनीर कैमब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर हैं। वो स्ट्रैटेजी एंड पॉलिसी के प्रोफेसर भी हैं। राहुल गांधी के कैम्ब्रिज के छात्रों को भाषण के दौरान कमल मुनीर के मंच पर मौजूद रहने से सवाल उठ रहे हैं और राहुल गांधी के साथ अब कांग्रेस को इस मामले में सवालों का सामना करना पड़ सकता है।

एक ट्विटर हैंडल से ये दावा किया गया है कि कमल मुनीर ने ही कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में राहुल गांधी का इंट्रोडक्शन छात्रों से कराया। इस ट्विटर हैंडल के मुताबिक कमल मुनीर को पाकिस्तान ने तमगा-ए-इम्तियाज सम्मान से भी नवाजा है। बता दें कि राहुल गांधी पहले ही कैम्ब्रिज में भाषण के दौरान पुलवामा हमले में पाकिस्तान का नाम न लेकर बीजेपी का निशाना बन चुके हैं। पाकिस्तान के दोस्त चीन को शांति के लिए काम करने वाला बताकर भी वो विवाद का हिस्सा बने हैं। अब कमल मुनीर का मसला भी गरमाने के आसार हैं।

rahul gandhi