newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prajwal Revanna Sex Scandal Case : प्रज्वल रेवन्ना मामले में बीजेपी नेता देवराज गौड़ा ने डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार पर लगाए गंभीर आरोप, पूर्व पीएम एच.डी. देवगौड़ा ने दी पहली प्रतिक्रिया

Prajwal Revanna Sex Scandal Case : बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा का आरोप है कि डी.के. शिवकुमार ने इस मामले में जेडीएस नेता और पूर्व सीएम कुमारस्वामी को बदनाम करने के लिए 100 करोड़ रुपए ऑफर किए थे। इस मामले में उन्होंने कर्नाटक के तीन मंत्रियों का भी नाम लिया।

नई दिल्ली। कर्नाटक के सांसद प्रज्जल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो और सेक्स स्कैंडल मामले में बीजेपी नेता जी. देवराजे गौड़ा ने कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम डी.के.शिवकुमार समेत चार मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं इस मामले में जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवगौड़ा ने भी पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा का आरोप है कि डी.के.शिवकुमार ने इस मामले में जेडीएस नेता और पूर्व सीएम कुमारस्वामी को बदनाम करने के लिए 100 करोड़ रुपए ऑफर किए थे। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार, कृषि मंत्री चालुवरायस्वामी, राजस्व मंत्री कृष्णा गौड़ा और पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे प्रज्वल से जुड़ी पेन ड्राइव लीक करने की साजिश में शामिल हैं। शिवकुमार ने कहा था कि कुमारस्वामी पर वीडियो वायरल करने के आरोप लगा दो, हम तुम्हें बचा लेंगे, तुम्हें कुछ नहीं होगा। मैंने ऑफर ठुकराया, इसलिए मुझे ही फंसाया गया। आपको बता दें कि बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा को प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े वीडियो को लीक करने के आरोप में 10 मई को गिरफ्तार किया गया था। फिलवाल वह कर्नाटक की हासन जेल में बंद हैं।


दूसरी तरफ इस मामले में प्रज्वल रेवन्ना के दादा पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा का कहना है कि हमें प्रज्वल पर कार्रवाई से कोई समस्या नहीं है लेकिन इसमें कुछ और लोग भी शामिल हैं। उन्होंने हालांकि किसी का भी नाम लेने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि पूर्व पीएम देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनके घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। 26 अप्रैल को इस मामले से जुड़ी कई पेन ड्राइव वायरल हुई थीं। जिसमें प्रज्वल को कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते देखा गया। इसके बाद से ही प्रज्वल रेवन्ना फरार चल रहे हैं। वहीं उनके पिता एचडी रेवन्ना को एक पीड़िता के अपहरण मामले में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई और वो जेल से बाहर आ गए।