newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Slams Rahul Gandhi And Nitish: उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर दिए बयान पर बीजेपी ने राहुल और नीतीश को घेरा, कहा- चुनावी हिंदू वोटबैंक के लिए…

रविशंकर प्रसाद से पहले आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार और वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने भी उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साधा था। इंद्रेश कुमार ने कहा था कि दूसरे के धर्म पर टीका-टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। वहीं, आलोक कुमार ने कहा कि ऐसे बयान के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

नई दिल्ली। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ बयान पर अब बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को घेरा है। बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया के सामने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की है। रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाया कि उदयनिधि स्टालिन के इस बयान पर राहुल गांधी और नीतीश कुमार चुप क्यों हैं। रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सिर्फ चुनाव के वक्त हिंदू बन जाते हैं।

रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल यानी इंडिया गठबंधन वोट बैंक की राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन हिंदू विरोधी है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति और सभ्यता सनातन ही है। रविशंकर प्रसाद से पहले आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार और वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने भी उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साधा था। इंद्रेश कुमार ने कहा था कि दूसरे के धर्म पर टीका-टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इंद्रेश कुमार ने सभी धर्मों के साथ सहयोग करने की भी नसीहत दी है। वहीं, आलोक कुमार ने कहा कि ऐसे बयान के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

udayanidhi stalin

वहीं, उदयनिधि स्टालिन कह रहे हैं कि उन्होंने सनातन धर्म वालों को मिटाने की बात नहीं की। उदयनिधि ने कहा कि जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही और इसका मतलब ये नहीं था कि कांग्रेसियों को खत्म कर दिया जाए, उसी तरह सनातन धर्म के बारे में उनके बयान का मतलब इस धर्म को मानने वालों को मारना नहीं है। उदयनिधि स्टालिन ने ये भी कहा है कि वो अपने बयान पर कायम हैं। बता दें कि दिल्ली में उदयनिधि के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी गई है।