newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Leader Suvendu Adhikari Announced To Build Ram Mandir In West Bengal : बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में राम मंदिर बनवाने का किया ऐलान

BJP Leader Suvendu Adhikari Announced To Build Ram Mandir In West Bengal : सुवेंदु अधिकारी ने कहा, आगामी रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को नंदीग्राम में भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। लगभग 1.5 एकड़ जमीन पर इस मंदिर का निर्माण अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर कराया जाएगा। बीजेपी के इस ऐलान के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है।

नई दिल्ली। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में राम मंदिर बनवाने का ऐलान किया है। आगामी रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को नंदीग्राम में भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। लगभग 1.5 एकड़ जमीन पर इस मंदिर का निर्माण अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर कराया जाएगा। बीजेपी नेता ने ऐसे समय पर राम मंदिर बनाने की घोषणा की है जब प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने का आह्वान किया है। वहीं बीजेपी के इस ऐलान के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है।

इससे पहले सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि हम पिछले साल की तरह ही धूमधाम से रामनवमी पर्व मनाएंगे। इसके लिए उन्होंने हिंदुओं से प्रदेशभर में रामनवमी के दिन जुलूस और रैलियां निकालने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलें और रामनवमी पर जुलूस का हिस्सा बनें। बीजेपी ने कहा था कि इस साल रामनवमी का पर्व महाकुंभ वर्ष के साथ मेल खा रहा है इसलिए यह हमारे लिए एक गौरवशाली वर्ष है। बीजेपी नेता ने कहा था कि 6 अप्रैल को रामनवमी पर लगभग 1 से 1.5 करोड़ हिंदू विभिन्न जुलूसों में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखना सरकार का कर्तव्य है। यह सीएम ममता बनर्जी को तय करना है कि प्रदेश में हिंसा ना हो।

पिछले साल दुर्गा पूजा के दौरान कई पूजा स्थलों पर तोड़फोड़ की घटना पर सीएम ममता बनर्जी को घेरते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की तरह ही हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास अब सत्ता में रहने के अब कुछ ही दिन बचे हैं। अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता तृणमूल सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी।