
पटना। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का कहना है कि वक्फ बिल का समर्थन करने की वजह से उनको सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही है। शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि वो धमकी देने वालों की पहचान करा रहे हैं। सैयद शाहनवाज हुसैन ने ये भी कहा कि वक्फ बिल पास होने से गरीब और पिछड़े मुसलमानों का फायदा होगा। बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने वक्फ बिल का विरोध करने वाले विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों व नेताओं की आलोचना भी की है। सुनिए बीजेपी के नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने क्या कहा।
वक़्फ़ बिल का समर्थन करने पर बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन को मिली धमकी #WaqfAmendmentBill #ShahnawazHussain #ATVideo pic.twitter.com/8bUwOaQqcs
— AajTak (@aajtak) April 5, 2025
सैयद शाहनवाज हुसैन केंद्र और बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं। वो उन मुस्लिम नेताओं में शामिल हैं, जो वक्फ संशोधन बिल लाए जाने और उसे पास कराने का पक्ष ले रहे हैं। आज ही बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने भी वक्फ बिल के पास होने के बारे में कहा था कि इससे गरीब मजलूम मुस्लिमों का भला होगा। आरिफ मोहम्मद खान इस्लाम के जानकार हैं। शाहबानो को गुजारा भत्ता देने के खिलाफ कानून बनाए जाने पर आरिफ मोहम्मद खान ने राजीव गांधी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा भी दिया था। वो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति के भी पुरजोर समर्थक रहे हैं। सुनिए बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ बिल पर क्या कहा।
Patna, Bihar: On the Waqf (Amendment) Bill, Governor Arif Mohammad Khan says, “… Keep in mind, the person who creates a Waqf may belong to a particular community, but the benefit of the Waqf belongs equally to the destitute, the poor—both Muslims and non-Muslims have equal… pic.twitter.com/Nfv74oACiu
— IANS (@ians_india) April 5, 2025
केंद्र की मोदी सरकार ने 2 अप्रैल को लोकसभा और फिर 3 अप्रैल को राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास कराया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दस्तखत के साथ ही ये पुराने वक्फ कानून की जगह लेगा। नए वक्फ कानून के कई प्रावधान मोदी सरकार ने खत्म कर दिए हैं। इनमें धारा 40 भी है। पुराने वक्फ कानून की धारा 40 के तहत वक्फ बोर्ड को हक था कि वो किसी भी जमीन को वक्फ मानकर उसे अपने कब्जे में ले सकता था। इसके अलावा नया वक्फ कानून लागू होने के बाद वक्फ संपत्तियों पर जारी विवादों पर भी रोक लगने की उम्मीद है। मोदी सरकार का कहना है कि नए वक्फ कानून से वक्फ संपत्तियों से आय बढ़ेगी और इससे गरीब मुसलमानों और महिलाओं व बच्चों का भला हो सकेगा। नए वक्फ कानून में ये प्रावधान किया गया है कि परिवार की बेटियों और अन्य वारिसों को संपत्ति का बंटवारा करने के बाद ही बाकी संपत्ति वक्फ की जा सकेगी।