नया संसद भवन।
नई दिल्ली। नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। कांग्रेस समेत 20 विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा करके देश की पहली नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया जा रहा है। बीजेपी नीत एनडीए ने तो बुधवार को ही बयान जारी कर विपक्ष के इस आरोप पर पलटवार किया था और बताया था कि कांग्रेस समेत अन्य दलों ने कब-कब राष्ट्रपति पद का अपमान किया। अब बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने भी हमलावर तेवर अपना लिए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विपक्ष के जो नेता आज राष्ट्रपति के अपमान की बात कर रहे हैं, उन्होंने पहले खुद अपमान किया है। निर्मला ने कहा कि हम राष्ट्रपति जी को सम्मान देते हैं और उनपर गर्व करते हैं।
#BreakingNews | We give need to give her the due respect and all of us are proud of our #President: Finance Minister Nirmala Sitharaman @_pallavighosh shares more details
Join the broadcast @toyasingh pic.twitter.com/Etvuf0fS0b
— News18 (@CNNnews18) May 25, 2023
इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नए संसद भवन के उद्घाटन के विपक्ष के बहिष्कार पर निशाना साधा था। योगी ने कहा था कि इस ऐतिहासिक मौके पर गर्व करने की जगह कांग्रेस समेत विपक्ष बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र को कमजोर करता है। योगी ने कहा था कि उनको लगता है कि विपक्ष के इस रवैये को देश स्वीकार नहीं करेगा।
#WATCH | #NewParliamentBuilding | UP CM Yogi Adityanath says, “…Instead of making this historic occasion a dignified & proud moment, the Opposition, including Congress, is making statements. This is unfortunate and irresponsible. This weakens democracy…I think the country… pic.twitter.com/uuDqbgHNJl
— ANI (@ANI) May 25, 2023
वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आने वाले वक्त में देश ही कांग्रेस और उसके साथियों का बहिष्कार कर देगा। उन्होंने क्या कहा, ये सुनिए।
#WATCH | “In the upcoming time the nation will boycott Congress and its allies,” says Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami on 19 political parties boycotting the inauguration program of the new Parliament House. pic.twitter.com/RbCCvhcZzk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2023
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में किस तरह विपक्ष पर पलटवार किया, ये देखिए।
नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार बेहद शर्मनाक!
लोकतंत्र का सम्मान हम सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दल लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रहे हैं।
“नई संसद” देश का गौरव है और इसका उद्घाटन लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन है।
अपने राजनीतिक स्वार्थ के…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 25, 2023
आरएसएस से जुड़े एस. गुरुमूर्ति ने विपक्ष के बहिष्कार को संसद में स्थापित होने वाले सेंगोल से जोड़ा है। गुरुमूर्ति ने कहा कि अब मामला सेंगोल बनाम विपक्ष है। उनका मानना है कि विपक्ष संसद में देखने नहीं जाएगा। वो सेंगोल का विरोध कर नहीं सकते। पीएम मोदी इस सेंगोल को अपने हाथों में लेंगे। अब मोदी को विपक्ष के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहना होगा। सेंगोल ही ये काम कर देगा।
It is Sengol vs opposition now. They can’t oppose the Sengol..but they can’t enter the parliament to witness it. Modi will hold the Sengol..he need not have to talk one word to oppose the opposition..the Sengol will do it
— S Gurumurthy (@sgurumurthy) May 25, 2023
इससे पहले बुधवार को असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट कर बताया था कि जो कांग्रेस अब संसद के उद्घाटन में राष्ट्रपति को शामिल न करने पर हायतौबा मचा रही है, उसने खुद पहले कब ऐसे मौकों पर राज्यपालों और राष्ट्रपति को बुलाया।
In the last 9 years – 5 non-BJP / Opposition state governments either laid foundation stones or inaugurated a new Legislative Assembly building .
All were done by either the Chief Minister or the Party President. In not a single instance was the Governor or President invited. pic.twitter.com/LjP9zjlLGg
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 24, 2023
वहीं, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इसी मसले पर विपक्ष के खिलाफ निशाना साधा था।
अगर कांग्रेस सरकार के मुखिया उद्घाटन कर सकते हैं, तो हमारी सरकार के प्रमुख ऐसा क्यों नहीं कर सकते? : हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री@HardeepSPuri#NewParliamentBuilding #HardeepSinghPuri #BJP #ParliamentBuilding #NewParliamentMyPride pic.twitter.com/0fR0e5UBiK
— News Express (@newsexpresslive) May 24, 2023
कुल मिलाकर नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर राजनीति में उबाल आया हुआ है। बयानों के तीर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे हैं। अभी नए संसद के उद्घाटन में दो दिन का वक्त बचा है। ऐसे में शुक्रवार और शनिवार को वार और पलटवार का ये सिलसिला और तेज होने के आसार दिख रहे हैं।