Uproar On New Parliament: नए संसद के उद्घाटन का बहिष्कार कर बीजेपी नेताओं के निशाने पर कांग्रेस समेत विपक्ष, किसने क्या कहा सुनिए

नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। कांग्रेस समेत 20 विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा करके देश की पहली नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया जा रहा है। विपक्ष के इस आरोप पर अब बीजेपी के टॉप नेताओं ने जमकर पलटवार करना शुरू कर दिया है।

Avatar Written by: May 25, 2023 2:22 pm
new parliament

नया संसद भवन।

नई दिल्ली। नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। कांग्रेस समेत 20 विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा करके देश की पहली नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया जा रहा है। बीजेपी नीत एनडीए ने तो बुधवार को ही बयान जारी कर विपक्ष के इस आरोप पर पलटवार किया था और बताया था कि कांग्रेस समेत अन्य दलों ने कब-कब राष्ट्रपति पद का अपमान किया। अब बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने भी हमलावर तेवर अपना लिए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विपक्ष के जो नेता आज राष्ट्रपति के अपमान की बात कर रहे हैं, उन्होंने पहले खुद अपमान किया है। निर्मला ने कहा कि हम राष्ट्रपति जी को सम्मान देते हैं और उनपर गर्व करते हैं।

इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नए संसद भवन के उद्घाटन के विपक्ष के बहिष्कार पर निशाना साधा था। योगी ने कहा था कि इस ऐतिहासिक मौके पर गर्व करने की जगह कांग्रेस समेत विपक्ष बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र को कमजोर करता है। योगी ने कहा था कि उनको लगता है कि विपक्ष के इस रवैये को देश स्वीकार नहीं करेगा।

वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आने वाले वक्त में देश ही कांग्रेस और उसके साथियों का बहिष्कार कर देगा। उन्होंने क्या कहा, ये सुनिए।

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में किस तरह विपक्ष पर पलटवार किया, ये देखिए।

आरएसएस से जुड़े एस. गुरुमूर्ति ने विपक्ष के बहिष्कार को संसद में स्थापित होने वाले सेंगोल से जोड़ा है। गुरुमूर्ति ने कहा कि अब मामला सेंगोल बनाम विपक्ष है। उनका मानना है कि विपक्ष संसद में देखने नहीं जाएगा। वो सेंगोल का विरोध कर नहीं सकते। पीएम मोदी इस सेंगोल को अपने हाथों में लेंगे। अब मोदी को विपक्ष के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहना होगा। सेंगोल ही ये काम कर देगा।

इससे पहले बुधवार को असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट कर बताया था कि जो कांग्रेस अब संसद के उद्घाटन में राष्ट्रपति को शामिल न करने पर हायतौबा मचा रही है, उसने खुद पहले कब ऐसे मौकों पर राज्यपालों और राष्ट्रपति को बुलाया।

वहीं, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इसी मसले पर विपक्ष के खिलाफ निशाना साधा था।

कुल मिलाकर नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर राजनीति में उबाल आया हुआ है। बयानों के तीर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे हैं। अभी नए संसद के उद्घाटन में दो दिन का वक्त बचा है। ऐसे में शुक्रवार और शनिवार को वार और पलटवार का ये सिलसिला और तेज होने के आसार दिख रहे हैं।

Latest