newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Union Budget 2023: देशभर में आम लोगों तक बजट की खासियत बताने जाएंगे बीजेपी के नेता, आज 50 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी

जेपी नड्डा ने देशवासियों को बजट के बारे में जानकारी देने के लिए जो टास्क फोर्स तैयार की है, उसकी जिम्मेदारी पार्टी के महासचिव सुनील बंसल को दी गई है। इस टास्क फोर्स में 9 सदस्य होंगे। इसकी अध्यक्षता बीजेपी के सांसद और बिहार के डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी करेंगे। बिहार में डिप्टी सीएम रहते वक्त सुशील मोदी वित्त विभाग ही देखा करते थे।

नई दिल्ली। इस साल 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट के फायदे देशवासियों तक पहुंचाने की सटीक रणनीति बनाई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश करेंगी। इसके बाद बीजेपी की तरफ से देशभर में बजट के बारे में आम जनता को बताने की अनोखी कवायद शुरू होगी। बीजेपी के नेता, केंद्रीय मंत्री और कार्यकर्ता देशभर में घूम-घूमकर मोदी सरकार के इस बजट की खास बातें आम लोगों को बताएंगे। इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टास्क फोर्स बनाई है।

JP NADDA

जेपी नड्डा ने देशवासियों को बजट के बारे में जानकारी देने के लिए जो टास्क फोर्स तैयार की है, उसकी जिम्मेदारी पार्टी के महासचिव सुनील बंसल को दी गई है। इस टास्क फोर्स में 9 सदस्य होंगे। इसकी अध्यक्षता बीजेपी के सांसद और बिहार के डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी करेंगे। बिहार में डिप्टी सीएम रहते वक्त सुशील मोदी वित्त विभाग ही देखा करते थे। ऐसे में बजट के बारे में वो ज्यादा जानकारी रखते हैं। वहीं, सुनील बंसल को संगठन के काम में दक्षता हासिल है। उनकी दक्षता को यूपी में देखा भी गया था। सुनील बंसल ने यूपी में साल 2017 में अपने तौर-तरीकों से बीजेपी की सरकार बनवाई थी।

sunil bansal bjp
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल।

इसके अलावा बीजेपी ने एक और अहम कदम बजट को लेकर उठाया है। बजट आज पेश होने के बाद सभी बीजेपी शासित राज्यों के सीएम इसके बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वे बताएंगे कि बजट में उनके राज्यों के लोगों की भलाई के लिए क्या प्रावधान किए गए हैं। जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, उन राज्यों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। देश के 50 शहरों में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला बीजेपी ने किया है। ये दोनों ऐसे कदम हैं, जो इससे पहले बीजेपी या किसी और पार्टी ने कभी नहीं उठाए थे। इसके जरिए बजट को बीजेपी घर-घर तक पहुंचाने की कवायद में है।

sushil kumar modi
बजट पर बीजेपी की टास्क फोर्स के अध्यक्ष बनाए गए सुशील कुमार मोदी।