
नई दिल्ली। मुस्लिम समाज से सब्जी न लेने की अपील करने वाले यूपी के देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने अपने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। हालांकि, उनकी सफाई से लगता है कि भाजपा विधायक को अपनी गलती का एहसास नहीं है, बल्कि उन्होंने कहा कि ओवैसी हिंदुओं के बारे में अपशब्द कहता है, तब कोई विचार नहीं करता है।
अपनी सफाई में सुरेश तिवारी ने कहा कि मैं 17-18 अप्रैल को नगरपालिका गया था। वहां 10-12 लोग थे। वह शिकायत करने लगे कि मुस्लिम लोग सब्जी में थूक लगाकर बेच रहे हैं। इसके बाद मैंने कहा कि हम उनसे सब्जी नही खरीदेंगे। हो सकता है कि इससे ही कोरोना से बचा जा सकता है।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा विधायक कुछ लोगों से कह रहे हैं, ‘एक चीज ध्यान में रखियेगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा।’
सुरेश तिवारी ने कहा, ‘मेरे वीडियो को वायरल करके लोग बवाल बड़ा बना रहे हैं. बताइए हमने कोई गलत बात कही। ओवैसी हिंदुओ को इतना अपशब्द कहता है, तब कोई विचार नहीं करता है। यदि विधायक अपने जनता को बोल दिया तो इतना बड़ा बवाल क्यों?’
Thumbs down? to @BJP4India MLA Suresh Tiwari is saying that one should not purchase vegetables from Muslim vendors… @pra0902 @manishsNBT @PervezsTOI @shalabhTOI @ pic.twitter.com/VLSsxuHO8V
— Shailvee Sharda (@shailveesTOI) April 28, 2020
भाजपा विधायक जब ये बात कर रहे हैं तो उसी वक्त पीछे से कोई उन्हें बताता है कि दिल्ली में मुकदमा दर्ज हुआ है।