
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। सांसद ने रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि पर सवाल खड़े किए हैं। ये विवादित बयान उन्होंने संस्थान के एक कार्यक्रम के दौरान कहे और बाबा रामदेव को नकली सामान बनाने वाला सम्राट भी बताया। तो चलिए जानते हैं कि बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि वो एक बार फिर चर्चा में आ गए।
नकली चीजे बनाने के सम्राट हैं रामदेव बाबा
बलरामपुर में शक्ति स्मारक संस्थान में पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण ने बाबा राम देव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दूध में कपड़े साफ करने वाला निरमा पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिसने भी असली खोया चलाया होगा, वो जानते हैं कि प्योर खोया हल्का लालपन या पीलापन होगा, लेकिन नकली खोया पूरा सफेद होगा। रामदेव ‘नकली खाद्य पदार्थ’ बनाने वाले सम्राट हैं। देश का पूरा बाजार नकली चीजों से भरा है..। अगर बाजार में असली प्योर देसी घी बेचा जाए तो उसकी कीमत 2 हजार रुपये तक होगी लेकिन बाजार में नकली घी को असली बताकर हजार रुपये में बेचा जा रहा है। सभी लोग मिलावटी चीजों से बचे और कोशिश करें कि अपने घर में ही दूध बना सकें।
BJP सांसद बृजभूषण सिंह का योग गुरु बाबा रामदेव पर बड़ा आरोप बोले ‘नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों के सम्राट हैं बाबा रामदेव’@sharan_mp @yogrishiramdev pic.twitter.com/Jc3gCcaEbk
— Ashwani pathak (@AsvaniPathak) March 5, 2023
घर में पाले गाय-भैंस
उन्होंने कहा कि शादी का समय है तो वहां जाकर पनीर न खाएं। आजकल कुछ भी प्योर नहीं है, सब मिलावट है। दूध को साफ करने के लिए निरमा का इस्तेमाल होता है, चार किलो दूध को साफ करने के लिए फिटकरी और 2 चम्मच निरमा डाला जाता है। ऐसे चीजों से दूर रहे और घर पर ही भैंस पाल कर दूध और बाकी चीजों का उत्पादन करें। बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा विधायक पलटूराम, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला भी मौजूद रहे।