newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Claim On Maharashtra: ‘महाराष्ट्र में भी टूटेगा विपक्ष का गठबंधन’, बीजेपी सांसद का बड़ा दावा

BJP Claim On Maharashtra: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार के गुट वाली एनसीपी अभी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। बीते दिनों वहां भी चर्चा थी कि सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर विपक्ष के गठबंधन में अभी पेच फंसा हुआ है। इस बीच, अब बीजेपी सांसद ने ये अहम दावा किया है।

नई दिल्ली। एक तरफ बिहार में दिलचस्प सियासी खेल जारी है। वहीं, अब बीजेपी के सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने महाराष्ट्र को लेकर बड़ा दावा किया है। गोरखपुर के निवासी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन टूटने वाला है। राधा मोहन दास अग्रवाल ने दावा किया है कि कांग्रेस जानबूझकर ये सब कर रही है, ताकि वो दिखा सके कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ वो अकली खड़ी है और राहुल गांधी ही एकमात्र विपक्षी नेता हैं। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी भी इंडिया गठबंधन के साथ नहीं है। पंजाब में तो सीएम भगवंत मान ने ये कह दिया है कि वहां आप अपने दम पर लोकसभा की सभी 13 सीटें जीतेगी।

राधा मोहन दास अग्रवाल ने ये दावा भी किया कि बचे हुए दल भी अब इंडिया गठबंधन से अलग होने वाले हैं और ये गठबंधन पूरी तरह टूटकर बिखर जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और भगवंत मान इस बारे में कह ही चुके हैं। बीजेपी के सांसद ने कहा कि अभी देश का जो सियासी माहौल है, उसमें पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को चुनौती देना मुश्किल है। इंडिया गठबंधन में जो पार्टियां बची हैं, उनको अहसास है कि बीजेपी के पक्ष मे लहर है और उसके साथ न खड़े हुए, तो कुछ बचेगा नहीं। अब देखना है कि राधामोहन दास अग्रवाल के महाराष्ट्र के बारे में किया गया दावा हकीकत बनता है या नहीं। बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार के गुट वाली एनसीपी अभी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं।

opposition party 12

इंडिया गठबंधन को जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खूब मेहनत कर तैयार किया। इसमें कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दलों को नीतीश ने जोड़ा। इंडिया गठबंधन में 28 पार्टियां शामिल हुईं, लेकिन धीरे-धीरे आपस में टकराव भी नजर आने लगा। बीते दिनों ममता बनर्जी और भगवंत मान ने अपने-अपने राज्यों में सभी लोकसभा सीटों पर अपनी ही पार्टी को लड़ाने का एलान किया था। अब नीतीश की जेडीयू ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया है।