newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP News: बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया पर गिरी गाज, 12 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, खतरे में सांसदी

UP News: सजा सुनाए जाने के बाद अब उनकी सांसदी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। वर्तमान में राम शंकर कठेरिया इटावा से सांसद हैं। दरअसल, जनप्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक, जब किसी राजनेता को किसी मामले में दो साल या उससे अधिक की सजा सुनाई जाती है, तो उसकी संसद सदस्यता रद कर दी जाती है।

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया पर गाज गिर गई है। दरअसल, कोर्ट ने उन्हें 12 साल पुराने मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है। सजा सुनाए जाने के बाद अब उनकी सांसदी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। वर्तमान में राम शंकर कठेरिया इटावा से सांसद हैं। दरअसल, जनप्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक, जब किसी राजनेता को किसी मामले में दो साल या उससे अधिक की सजा सुनाई जाती है, तो उसकी संसद सदस्यता रद कर दी जाती है। वहीं, अब उक्त मामले में राम शंकर कठेरिया को दो साल की सजा सुनाई गई है, जिसे देखते हुए उनकी सांसद पर गाज गिरने की संभावना प्रबल हो चुकी है। दरअसल, जिस मामले में राम शंकर कठेरिया को 2 साल की सजा सुनाई है, व वो 12 साल पुराना मामला है। उन पर टोरेंट पावर लिमिटेड के ऑफिस में जाकर हंगामा और तोड़फोड़ करने का आरोप है। यह घटना 16 नवंबर 2011 की है। जिस मामले में अब उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है।