newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atique Ahmed: माफिया अतीक के गाड़ी पलटने पर BJP सांसद का बड़ा बयान, कहा- ईश्वर के आगे कुछ नहीं…

Atique Ahmed: बता दें कि सोमवार को माफिया अतीक अहमद की गाड़ी पलटते-पलटते बची है। दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आज सुबह जब अतीक अहमद को लेकर काफिला गुजर रहा था। उस वक्त अतीक जिस पुलिस वैन में बैठे हुआ था वो एक गाय से टकरा गई

नई दिल्ली। यूपी पुलिस बाहुबली अतीक अहमद को साबरमती टू प्रयागराज भारी सुरक्षा के साथ लेकर पहुंच रही है। अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में कैद रखा जाएगा। इस बीच भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने अतीक अहमद के गाड़ी पलटने को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरनाथ सिंह ने एक न्यूज से चैनल से बात करते हुए कहा, गाड़ी का पलटना किसी के हाथ में नहीं है। ईश्वर के यहां जो लिखा हुआ वो होगा। आगे उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। कोर्ट के आदेश पर ही अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है।

अतीक अहमद की वैन पलटने से बची-

बता दें कि सोमवार को माफिया अतीक अहमद की गाड़ी पलटते-पलटते बची है। दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आज सुबह जब अतीक अहमद को लेकर काफिला गुजर रहा था। उस वक्त अतीक जिस पुलिस वैन में बैठे हुआ था वो एक गाय से टकरा गई। हालांकि गाय की गाड़ी से टक्कराने के बाद मौत हो गई। लेकिन अतीक अहमद के काफिले की गाड़ी पलटने से बाल-बाल बच गई। अगर ये टक्कर और जोरदार होती तो भीषण हादसा हो सकता था। ऐसे में गाड़ी के पलटने के चांस हो सकते थे।

जिस दौरान ये हादसा हुआ उस वक्त वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे ये वीडियो कैप्चर कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस व्रज वाहन में अतीक अहमद बैठा हुआ है उस गाड़ी के सामने अचानक से गाय आ जाती है। हालांकि गाड़ी से टकराने के बाद गाय तेजी से दूर जाकर गिर जाती है और गाय की मौत हो जाती है। वहीं जानवर से टक्कराने के बाद अतीक अहमद के साथ चल रहा पूरा पुलिस का काफिल थोड़ी देर के लिए रुक जाता है। थोड़ी देर बाद फिर पुलिस का काफिला प्रयागराज के लिए निकल जाता है।

बता दें कि अतीक अहमद साबरमती जेल से बाहर निकलते वक्त यूपी पुलिस के सामने खौफ में दिखा। उसने पुलिस से अपनी जान का खतरा बताया था। माफिया अतीक अहमद को नैनी जेल में रखा जाएगा।