नई दिल्ली। यूपी पुलिस बाहुबली अतीक अहमद को साबरमती टू प्रयागराज भारी सुरक्षा के साथ लेकर पहुंच रही है। अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में कैद रखा जाएगा। इस बीच भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने अतीक अहमद के गाड़ी पलटने को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरनाथ सिंह ने एक न्यूज से चैनल से बात करते हुए कहा, गाड़ी का पलटना किसी के हाथ में नहीं है। ईश्वर के यहां जो लिखा हुआ वो होगा। आगे उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। कोर्ट के आदेश पर ही अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है।
Watch : ‘गाड़ी का पलटना किसी के हाथ में नहीं, दैवीय शक्ति के आगे कुछ नहीं कर सकते’ @romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK @harnathsinghmp | @ReporterAnkitG #AtiqueAhmed #UPPolice #TopNewsToday pic.twitter.com/0gtmM3ysVA
— ABP News (@ABPNews) March 27, 2023
बता दें कि सोमवार को माफिया अतीक अहमद की गाड़ी पलटते-पलटते बची है। दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आज सुबह जब अतीक अहमद को लेकर काफिला गुजर रहा था। उस वक्त अतीक जिस पुलिस वैन में बैठे हुआ था वो एक गाय से टकरा गई। हालांकि गाय की गाड़ी से टक्कराने के बाद मौत हो गई। लेकिन अतीक अहमद के काफिले की गाड़ी पलटने से बाल-बाल बच गई। अगर ये टक्कर और जोरदार होती तो भीषण हादसा हो सकता था। ऐसे में गाड़ी के पलटने के चांस हो सकते थे।
अतीक अहमद गाड़ी से उतरा, पत्रकारों ने पूछा – डर लग रहा है क्या?
जवाब – काहे का?
आज शाम तक अतीक सही सलामत यूपी पहुंच जाएगा. pic.twitter.com/RdVrt1PuOo
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) March 27, 2023
जिस दौरान ये हादसा हुआ उस वक्त वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे ये वीडियो कैप्चर कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस व्रज वाहन में अतीक अहमद बैठा हुआ है उस गाड़ी के सामने अचानक से गाय आ जाती है। हालांकि गाड़ी से टकराने के बाद गाय तेजी से दूर जाकर गिर जाती है और गाय की मौत हो जाती है। वहीं जानवर से टक्कराने के बाद अतीक अहमद के साथ चल रहा पूरा पुलिस का काफिल थोड़ी देर के लिए रुक जाता है। थोड़ी देर बाद फिर पुलिस का काफिला प्रयागराज के लिए निकल जाता है।
…मगर अतीक सुरक्षित है..!#अतीक़अहमद के काफिले में हादसा…
जिस गाड़ी में अतीक उससे शिवपुरी में टकराया मवेशी #Video pic.twitter.com/GnOdKIM4hQ
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 27, 2023
बता दें कि अतीक अहमद साबरमती जेल से बाहर निकलते वक्त यूपी पुलिस के सामने खौफ में दिखा। उसने पुलिस से अपनी जान का खतरा बताया था। माफिया अतीक अहमद को नैनी जेल में रखा जाएगा।