newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Parliamentary Party Meeting: बीजेपी संसदीय दल की बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे, PM मोदी करेंगे सांसदों को संबोधित

BJP Parliamentary Party Meeting: बीते दिनों 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध हुई। हालांकि, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नई दिल्ली। कल यानी की 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें सभी सांसद शामिल होंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसदों को संबोधित करेंगे। ऐसे में वो अपने संबोधन के दौरान किन मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि यह बैठक ऐसे वक्त में होने जा रही है, जब हाल ही में देश के तीन बड़े हिंदी सूबों में बीजेपी ने देश की सर्वाधिक पुरानी पार्टी कांग्रेस को हार का स्वाद चखाते हुए जीत का ताज अपने नाम किया है।

उधर, बीते दिनों 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध हुई। हालांकि, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर, मुख्य आरोपी ललित झा ने बीते दिनों पुलिस को सरेंडर कर दिया। ललित झा इस पूरे मामले का साजिशकर्ता बताया जा रहा है। फिलहाल, सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। अब ऐसे में पूरे मामले को लेकर क्या कुछ सच्चाई सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन इस पूरे प्रकरण पर संसद में जारी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी सांसदों का हल्ला बोल जारी है, जिसे ध्यान में रखते हुए कभी लोकसभा तो कभी राज्यसभा से विपक्षी सांसदों को निलंबित किया जा रहा है। दोनों ही सदनों से अब तक 67 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।

हालांकि, मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस आंकड़े के बढ़ने की संभावना है। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल संसदीय दल की बैठक के दौरान इन सभी मसलों का जिक्र कर विपक्षियों को आड़े हाथों लें। फिलहाल, वो अपने संबोधन के दौरान किन -किन मसलों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। ये देखने वाली बात होगी।