newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh Election 2023: BJP ने छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानें किसकी चमकी किस्मत, तो किसका कटा पत्ता?

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ चुकी है। फिलहाल 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। प्रदेश में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ चुकी है। फिलहाल 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। प्रदेश में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बता दें कि कांकेर से आशाराम नेताम, प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी और कोरबा से लखनलाल देवांगन को उम्मीदवार बनाया गया है। उधर, पहली सूची में दस अनुसूचित जनजाति और एक एससी के अलावा सांसद विजय बघेल को टिकट प्रदान किया गया है। वहीं, पांच महिला प्रत्याशी पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में ढाई माह का समय शेष रह गया है। ऐसे में सभी सियासी पार्टियां चुनावी मैदान में अपनी गोटियां फिट करने में जुट चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के सियासी नुमाइंदों की आमद तेज हो गई है। सभी दलों के नेता जनता जनार्दन को रिझाने की दिशा में लगातार लुभावने वादे कर रहे हैं। बहरहाल, अब चुनावी नतीजे ही बता पाएंगे  कि कौन किसे कितना लुभा पाया है।

क्या है आगे का प्लान?

ध्यान दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को महज ढाई माह रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियां एक्शन मोड में आ चुकी है। इस बीच आगामी 20 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कार्यक्रम आगामी 26 अगस्त को है। इसके अवाला राहुल गांधी का भी कार्यक्रम इस चुनावी राज्य में प्रस्तावित है।