newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Telangana BJP Candidates List: तेलंगाना चुनाव के लिए BJP ने जारी की थर्ड लिस्ट, इन 35 उम्मीदवारों को दिया टिकट

Telangana BJP Candidates List: बता दें कि तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएगे। राज्य में इस बार सत्तारूढ़ बीआरएस, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

नई दिल्ली। Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने थर्ड लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने तीसरी सूची में अपने 35 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने मंचिर्याल सीट से रघुनाथ वेराबेली को टिकट दिया है। जुबली हिल्स विधानसभा सीट से भाजपा ने एल दीपक रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि अजहरुद्दीन इससे पहले यूपी के मुरादाबाद से सांसद रह चुके है।

यहां देखिए किसे कहां से मिला मौका

बोधन विधानसभा सीट से वड्डी मोहन रेड्डी, बांसवाड़ा येंदाला लक्ष्मीनारायण, निजामाबाद ग्रामीण से दिनेश कुलाचारी, मेडक से पी विजय कुमार, ज़हीराबाद से रामचंद्र राजा नरसिम्हा, एंडोले से पल्ली बाबू मोहन, उप्पल से NVSS प्रभाकर, लाल बहादुर नगर से समा रंगा रेड्डी, मुर्शिदाबाद से पूसा राजू, अमीरपेट से कृष्णा यादव, सिकंदराबाद से Mekala Sarangapani को अपना प्रत्याशी बनाया है।

इससे पहले 22 अक्टूबर को भाजपा ने तेलंगाना के लिए अपने 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। जिसमें पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले टी राजा सिंह को गोशमहल से अपना उम्मीदवार बनाया। वहीं सांसद संजय कुमार बंदी को करीमनगर सीट से टिकट दिया। इसके साथ ही पार्टी ने विधानसभा चुनाव में तीन सांसद पर भी दांव आजमाया है।

तेलंगाना में 30 नवंबर को होगी वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे

बता दें कि तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएगे। राज्य में इस बार सत्तारूढ़ बीआरएस, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। तेलंगाना में इस समय भारत राष्ट्र समिति की सरकार है और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव है।

k chandrashekhar rao

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव पर नजर डाले तो BRS ने शानदार प्रदर्शन किया था। पार्टी ने 119 में से 88 सीटें जीती थी। वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस रही। उनके खातें 19 सीट आई।