newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Election: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, जानें किसके हत्था लगी टिकट तो किसका कटा पत्ता

Punjab BJP Candidates List 2022: इन 34 में से 12 कृषि समुदाय से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को जगह दी गई है। इसके अलावा 13 सिख समुदाय और 8 अनुसूचित जाति से आने वाले उम्मीदवारों की इस लिस्ट में जगह दी गई है।

नई दिल्ली।  “जीतेगी भई जीतेगी…बीजेपी जीतेगी’नहीं….नहीं…नहीं…कांग्रेस जीतेगी…अरे नहीं…अकाली दल जीतेगी..अरे नहीं बिल्कुल नहीं…न कांग्रेस, न बीजेपी और न ही अकाली दल, बल्कि अमरिंदर सिंह द्वारा गठित पार्टी पंजाब कांग्रेस लोकदल जीतेगी’, अजी छोड़िए….इन बहसों को…कौन जीतेगा और कौन हारेगा”…यह तो फिलहाल आने वाली 10 मार्च पंजाब की जनता बता देगी, लेकिन उससे पहले सूबे की गलियों में जहां सियासी सूरमाओं की आमद लगातार बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सियासी दलों की तरफ से तैयारियों को परवान पर चढ़ाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अब इन्हीं तैयारियों को ध्यान में रखते हुए  बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

BJP Punjab

आपको बता दें कि इस सूची में कुल 34 उम्मीदवारों के नाम दर्ज है। खबर यह है कि इन 34 उम्मीदवारों की सूची में किसी का टिकट काट दिया गया तो कुछ नए चेहरों को जगह भी मिली है। पार्टी ने एहतियात बरतते हुए अपनी सूची में उम्मीदवारों के नाम शामिल किए हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि पार्टी द्वारा चला दया यह दांव कितना कारगर साबित हो पाता है। इन 34 में से 12 कृषि समुदाय से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को जगह दी गई है। इसके अलावा 13 सिख समुदाय और 8 अनुसूचित जाति से आने वाले उम्मीदवारों की इस लिस्ट में जगह दी गई है।

बीजेपी द्वारा जारी कई इस सूची में महिलाओं और डॉक्टरों की भी मौजूदगी दर्ज की गई है। जालंधर सेंट्रल से मनोरंजन कालिया, दसूहा से रघुनाथ राणा, गढ़शंकर से नामिशा मेहता, तरनतारन से नवरीत सिंह लवली, मुकेरिया से जंगिलाल महाजन, लुधियाना सेंट्रल से गुरुदेव शर्मा, फतेहगढ़ साहिब से दीदार सिंह भटी, अमृतसर नार्थ से सरदार सुखविंदर सिंह पिंटू, हरगोबिंदपुर से बलजिंदर सिंह दकोह, सुजानपुर से दिनेश सिंह बब्बू, चब्बेवाल से डॉ दिलभग राय, अमलोकसे कंवर वीर सिंह तोहरा जैसे दिग्गज प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। इस बीच बीजेपी ने कई मसलों को लेकर सूबे की कांग्रेस शासित सरकार पर भी निशाना साधा है।