newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sukant Majumdar Wrote A letter To Bengal Governor : बंगाल बंद के दौरान हिंसा के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल को लिखा पत्र

Sukant Majumdar Wrote A letter To Bengal Governor : इस पत्र में बीजेपी नेता ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वो कल नबन्ना मार्च के दौरान गिरफ्तार किए गए छात्रों की तत्काल रिहाई के लिए हस्तक्षेप करें। वहीं भाटपारा में बीजेपी नेता की गाड़ी पर फायरिंग मामले में पार्टी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने फायरिंग की है। पुलिस और टीएमसी के गुंडों का जहरीला कॉकटेल बीजेपी को डरा नहीं पाएगा।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के दौरान हिंसक झड़पों के बीच के बीच पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में बीजेपी नेता ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वो कल नबन्ना मार्च के दौरान गिरफ्तार किए गए छात्रों की तत्काल रिहाई के लिए हस्तक्षेप करें। सुकांत मजूमदार ने गवर्नर को लिखा, मैं पश्चिम बंग छात्र समाज द्वारा आयोजित नबन्ना मार्च के दौरान छात्र कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा अत्यधिक बल प्रयोग की घटनाओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि हावड़ा समेत कोलकाता के कई अन्य इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा बल प्रयोग करते हुए शांतिपूर्ण मार्च कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने बिना कारण ही बल प्रयोग की कार्रवाई की जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। मैं पुलिस द्वारा की गई इस बर्बरता के लिए त्वरित और उचित कदम उठाने का आपसे आग्रह करता हूं। मेरा आपसे यह भी अनुरोध है कि हिरासत में लिए गए सभी छात्रों को बिना शर्त रिहा करने का पुलिस को निर्देश दें।

दूसरी तरफ, तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वॉटर कैनन द्वारा पानी की बौछार और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस नाराज हो गए हैं। राज्यपाल ने इसे तिरंगे का अपमान बताते हुए कहा है कि मृतक डॉक्टर के लिए इंसाफ मांग रहे प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस को जो रवैया है उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता।

वहीं, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि भाटपारा में बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे की गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों ने फायरिंग की है। इस तरह से ममता बनर्जी और टीएमसी के लोग बीजेपी को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रही हैं। आज का बंद सफल है और लोगों ने इसका भरपूर समर्थन किया है। पुलिस और टीएमसी के गुंडों का जहरीला कॉकटेल बीजेपी को डरा नहीं पाएगा। आपको बता दें कि गाड़ी के ड्राइवर को गोली लगी है।