newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi In Dock: पीएम मोदी पर आरोप लगाकर घिरे राहुल गांधी, चेतावनी देकर बीजेपी बोली- माफी न मांगी तो…

अदानी मुद्दे को लेकर संसद में आज भी जमकर हंगामा हुआ और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं, बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाने के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला और तेज कर दिया है। लोकसभा में झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत ठाकुर ने राहुल गांधी को निशाने पर ले रखा है।

नई दिल्ली। अदानी मुद्दे को लेकर संसद में आज भी जमकर हंगामा हुआ और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं, बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाने के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला और तेज कर दिया है। लोकसभा में झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत ठाकुर ने राहुल गांधी को निशाने पर ले रखा है। निशिकांत की लिखित शिकायत पर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने राहुल गांधी को 15 फरवरी तक मोदी पर लगाए गए आरोपों के मामले में जवाब देने को कहा है। निशिकांत ठाकुर ने अब इसी मुद्दे को और तेज कर दिया है।

rahul gandhi and pm modi 1

निशिकांत ठाकुर ने आज कहा कि बिना स्पीकर को नोटिस दिए कोई भी पीएम पर कोई आरोप नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि विशेषाधिकार समिति ने राहुल गांधी से 15 फरवरी तक अपने आरोपों के पक्ष में सबूत देने को कहा है। अगर सबूत नहीं दिए गए, तो राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी होगी। निशिकांत ठाकुर ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने माफी न मांगी, तो सबूत न पेश करने पर वो लोकसभा सांसद का पद भी गंवा सकते हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा में आरोप लगाया था कि मोदी के विदेश दौरों के बाद अदानी को दूसरे देशों में काम मिला। राहुल ने अदानी और मोदी में साठगांठ होने की बात भी कही थी।

rahul gandhi1

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर सदन की कार्यवाही से राहुल की तमाम बातों को पहले ही निकाला जा चुका है, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे को छोड़ती नहीं दिख रही है। राहुल गांधी पहले भी मोदी पर आरोप लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में माफी मांग चुके हैं। राहुल ने राफेल विमान खरीदने के मसले पर मोदी के लिए चौकीदार चोर है का नारा दिया था। जबकि, सुप्रीम कोर्ट ने सौदे को सही बताया था। फिर भी राहुल गांधी लगातार हमला करते रहे थे। इस पर सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ अर्जी दी गई थी। जिसके बाद राहुल गांधी ने कोर्ट में माफी मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने तब उनको सोच-समझकर बयान देने की हिदायत भी दी थी।