आपको बता दें कि नागालैंड में मुख्यमंत्री नेफ्यू रिओ की लोकप्रियता बरकरार है. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि 25 फीसदी लोगों की पहली पसंद वर्तमान सीएम नेफ्यू रिओ हैं। दूसरे दल के किसी सीएम चेहरे को 10 फीसदी वोट भी मिलते नहीं दिख रहे हैं। नगालैंड चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं एक बार फिर एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के संकेत हैं। गठबंधन को 38 से 48 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस को 1 से 2, एनपीएफ को 3 से 8 सीटें प्राप्त होने की संभावना है।
क्या है मेघालय का हाल?
गौरतलब है कि चुनाव के बाद मेघालय का एग्जिट पोल भी सामने आ गया है। इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। एनपीपी के खाते में 18 से 24, बीजेपी की 4 से 8, कांग्रेस 6 से 12 सीटें रह सकती हैं। यानी कि किसी को भी बहुमत नहीं दिखाई दे रहा है।
वहीं अगर बात करें पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा की तो वहां बीजेपी की सरकार बन सकती है। एग्जिट पोल ने स्पष्ट बहुमत के आसार दिखाए हैं। अगर जातियों के लिहाज से देखें, तो बीजेपी को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है। पार्टी को एसटी का 30 प्रतिशत, एससी का 57 प्रतिशत, ओबीसी का 60 फीसदी और सामान्य का 61 फीसदी वोट मिल रहा है।