newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP’s Protest In Bengal Against Mamata Banerjee’s Mahakumbh Remarks : ममता बनर्जी की महाकुंभ टिप्पणी के विरोध में बीजेपी का बंगाल में प्रदर्शन, राज्यपाल को लिखा पत्र

BJP’s Protest In Bengal Against Mamata Banerjee’s Mahakumbh Remarks : पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मांग की है कि ममता बनर्जी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। देशभर के तमाम संत भी ममता बनर्जी की महाकुंभ को लेकर की गई इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी से खासे नाराज हैं और ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। देशभर के तमाम संत ममता बनर्जी की महाकुंभ को लेकर की गई इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी से खासे नाराज हैं और वो ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। वहीं बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर ममता बनर्जी को निशाने पर ले रखा है। बंगाल में बीजेपी नेताओं द्वारा जगह-जगह ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को इस संबंध में पत्र भी लिखा है।

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने अपने पत्र राज्यपाल से अनुरोध किया है कि सीएम ममता बनर्जी के उस बयान को जिसमें उन्होंने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा, विधानसभा के रिकॉर्ड से हटाया जाए। साथ ही उन्होंने मांग उठाई है कि ममता बनर्जी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। वहीं सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू क्रॉसिंग पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च भी निकाला। उधर, बंगाल के मिदनापुर शहर की बीजेपी इकाई ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के बयान के विरोध में शिपाई बाजार इलाके में प्रदर्शन करते हुए ममता बनर्जी का पुतला जलाया।

बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने भी इस मामले में ममता बनर्जी को घेरा है। लॉकेट का कहना है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान, अब तक लगभग 57 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। अभी भी देश के हर राज्य और विदेशों से भी कई लोग प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं। इस पवित्र आयोजन में सनातन धर्म और हिंदू मान्यताओं का गहरा महत्व है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालिया टिप्पणी देश भर के हिंदुओं के लिए बेहद आपत्तिजनक और परेशान करने वाली है।