
मुंबई। देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। वहीं अब महाराष्ट्र में कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो रही रेमडेसिवीर दवा की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। काफी समय से इस दवा की कालाबाजारी हो रही है। ऐसे में शनिवार को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने मुंबई में रेमडेसिवीर की कालाबाजारी में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एफडीए ने मुंबई में शनिवार रात रेमडेसिवीर की कालाबाजारी में शामिल एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एफडीए की टीम ने अब तक रेमडेसिवीर 13 शीशियों को जब्त किया है। बता दें कि मुंबई में रेमडेसिवीर की ब्लैक मार्केटिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसको लेकर अब डीसीजीआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र भी लिखा है।
Maharashtra: Food and Drug Administration (FDA) busted a racket involved in black marketing of Remdesivir last night in Mumbai. Seven persons have been arrested and 13 vials of Remdesivir have been seized so far. pic.twitter.com/Spx9yqFHwR
— ANI (@ANI) July 19, 2020
रेमडेसिवीर की कालाबाजारी
महाराष्ट्र में मुंबई शहर कोरोना वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा है। मुंबई में भी कोरोना वायरस का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है। कोरोना वायरस की फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं है। ऐसे में रेमडेसिवीर दवा कोरोना वायरस के इलाज के लिए मरीजों की दी जा रही है। वहीं अब कोरोना वायरस के इलाज में कारगर दवा रेमडेसिवीर की मुंबई में कमी होने लगी है। ऐसे में कुछ लोग इस दवा की ब्लैक में मंहगे दामों में बेच रहे हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना की संख्या 3 लाख के पार
वहीं आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 8348 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 144 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत भी हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,00,937 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 11596 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, मुंबई में भी कोरोना वायरस का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है। हालांकि यहां पर कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है।
यहां देखें पकड़े गए 7 लोग